अधिकारी समय से सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें

रुद्रप्रयाग: 23 वें राज्य स्थापना दिवस समारोह को हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने के लिए की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार एवं अपर जिला अधिकारी बीर सिंह बुदियाल ने विकास भवन सभागार में कार्यक्रम निर्धारण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 09 नवंबर, 2023 को 23 वें राज्य स्थापना दिवस समारोह को मनाए जाने के लिए जिस स्तर पर जो भी तैयारियां एवं व्यवस्थाएं की जानी हैं सभी अधिकारी समय से सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि 09 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस समारोह का कार्यक्रम खेल मैदान अगस्त्यमुनि में आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभागों की संचालित योजनाओं की जानकारी क्षेत्रीय जनता को उपलब्ध कराने के लिए सभी विभागों द्वारा स्टाॅल लगाए जाएंगे, जिसके माध्यम से संचालित योजनाओं की जानकारी आम जनमानस को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि राज्य गठन से अब तक राज्य निर्माण के लाभ विषय तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्तराखंड के विकास की संभावनाओं के विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजित किए जाएं।

इसके साथ ही खेल एवं युवा कल्याण विभाग को विभिन्न खेल प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देश दिए गए। नगर पालिका, नगर पंचायतों एवं जिला पंचायत को अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के भी निर्देश दिए गए। विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के लाभार्थियों को चयनित कर सम्मानित करने के भी निर्देश दिए गए।

शहीद हुए राज्य आंदोलनकारी के परिजनों को भी सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे जिसके लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि 08 नवंबर से 10 नवंबर, 2023 तक जनपद के सभी शासकीय भवनों को एलईडी बल्वों के माध्यम से प्रकाशमान किया जाएगा।
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 07 नवंबर 2023 से आयोजित होने जा रहे मंदाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि औद्योगि विकास मेले के सफल आयोजन हेतु की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को आवश्यक तैयारियों को लेकर निर्देश दिए गए तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को उनके अधीन संचालित विकास योजनाओं की जानकारी क्षेत्रीय जनता को उपलब्ध कराने के लिए स्टाॅल लगाने के निर्देश दिए गए।

इसके साथ ही महिला समूहों एवं अन्य संस्थाओं द्वारा पहाड़ी व्यंजन के स्टाॅल लगाने के भी निर्देश दिए गए तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग को बेबी शो कार्यक्रम आयोजित करने को कहा गया तथा जल संस्थान को मेले के दौरान समुचित पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही विद्युत विभाग को आवश्यक विद्युत आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिए गए तथा पुलिस विभाग को यातायात एवं कानून व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार, उप जिलाधिकारी आशीष घिल्डियाल, महा प्रबंधक उद्योग महेश प्रकाश, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा, अर्थ एवं संख्या अधिकारी संदीप भट्ट, जिला क्रीडा अधिकारी निर्मला पंत, जिला युवा कल्याण अधिकारी शरत सिंह भंडारी, मंदाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि औद्योगि विकास मेले के महासचिव हर्षवर्धन बेंजवाल, संयोजक विक्रम सिंह नेगी सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *