बंद कमरे में हुई बैठक में भी गिड़गिड़ाया पाकिस्तान

संयुक्त राष्ट्र: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बंद कमरे में अहम बैठक की। इस दौरान राजदूतों ने दोनों देश से संयम बरतने और बातचीत करने की अपील की। पाकिस्तान वर्तमान में शक्तिशाली परिषद का एक अस्थायी सदस्य है। उसने ही परमाणु-सशस्त्र पड़ोसियों के बीच स्थिति पर बंद कमरे में विचार-विमर्श का अनुरोध किया था।

हालांकि, उसका यह मंसूबा भी कामयाब नहीं हुआ। पाकिस्तान के गिड़गिड़ाने के बाद बैठक तो बुलाई गई, लेकिन बैठक के बाद अब तक न ही परिषद और न ही किसी देश ने इस मंथन को लेकर कोई बयान जारी किया। बैठक में आदत से मजबूर पाकिस्तान ने शराफत का ढोंग किया, लेकिन परिषद ने अब तक इसे कोई तवज्जो नहीं दी।

15 देशों की सुरक्षा परिषद की ओर से आयोजित यह विचार-विमर्श सोमवार दोपहर करीब डेढ़ घंटे तक चला, लेकिन बैठक के बाद परिषद की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत असीम इफ्तिखार अहमद ने बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि बंद कमरे में विचार-विमर्श के मकसदों में परिषद के सदस्यों को भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़ते सुरक्षा माहौल और बढ़ते तनाव पर चर्चा करने के तैयार कराना और हालात से निपटने के तरीकों पर मंथन करना शामिल है। बैठक में टकराव से बचने की कवायदों पर विचार विमर्श भी शामिल है, जिसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *