“रोहित चौहान के भावुक “गढ़वाली गीत ” व ‘भव्य Laser and Sound Show’ के साथ हुआ उत्तराखंड की 1952 की ऐतिहासिक धरोहर “भव्य रामलीला महोत्सव– 2025 का शुभारंभ।“
देहरादून :“श्री रामकृष्ण लीला समिति टेहरी 1952 देहरादून (पंजी.)” द्वारा उत्तराखंड की प्राचीन व गढ़वाल की ऐतिहासिक राजधानी पुरानी टिहरी की 1952 से होने वाली प्राचीन रामलीला को टिहरी के जलमग्न होने के बाद देहरादून में पुनर्जीवित करने का संकल्प लिया है और इस हेतु इस वर्ष देहरादून के “श्री गुरु नानक मैदान रेसकोर्स” में भव्य रामलीला महोत्सव 2025 का मंचन शारदीय नवरात्रों में 22 से 3 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा।
श्री रामकृष्ण लीला समिति 1952 देहरादून के अध्यक्ष अभिनव थापर ने कहा कि उत्तराखंड की प्राचीन व गढ़वाल की ऐतिहासिक राजधानी रामलीला 1952 से पुरानी टिहरी की रामलीला को टिहरी के जलमग्न होने के बाद देहरादून में हमने इसको भव्य रूप से पुनर्जीवित किया। 2024 में आयोजित भव्य रामलीला को विभिन्न माध्यमों से 55 लाख से अधिक दर्शकों ने देखा।
विशेष आकर्षण के रूप में इस वर्ष उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार Laser और Sound Show का प्रसारण किया जाएगा, जिससे गढ़वाल के इतिहास को भव्य रूप से पुनर्जीवित करने का मौका मिलेगा और आने वाली पीढियां के लिए मनोरंजन से अपने इतिहास और सनातन धर्म की परंपराओं के साथ जुड़ने का अवसर भी मिलेगा। इस बार रामलीला महोत्सव में रामलीला मंचन के साथ उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर का भी समागम होगा जिसमें प्रदेश के कोने-कोने से कलाकार अपनी कला की छटा भी बिकेंगे।
इस बार रामलीला में सांस्कृतिक समागम हेतु भजन संध्या व उत्तराखंड के पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। इस वर्ष रामलीला मंचन के साथ भव्य मेला भव्य कलश यात्रा व 2 अक्टूबर को रावण कुंभकरण मेघनाथ व लंका के पारंपरिक पुतला दहन का विशेष कार्यक्रम किया जाएगा। इस बार 2025 में उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार Digital Live Telecast System से रामलीला मंचन का प्रसारण को 75 लाख से अधिक दर्शकों द्वारा देखा जाएगा।
विधायक विनोद चमोली ने कहा कि ऐतिहासिक गढ़वाल की धरोहर का पुनर्जीवित होना हम सबके लिए गर्व की बात है गढ़वाली के प्रसिद्ध लोक गायक रोहित चौहान ने ” गढ़वाली गीत” के शानदार प्रस्तुति से सभी दर्शकों को भावुक कर दिया।रामलीला प्रथम दिवस में आज कैलाश लीला व राम सीता जन्म का मंचन हुआ इस बार रामलीला में विशेष आकर्षण के रूप में उत्तराखंड के ऐतिहासिक “Laser and Sound Show” व Digital Live Telecast का प्रसारण किया जाएगा।
उल्लेखनीय है की रेसकोर्स देहरादून स्थित श्री गुरु नानक मैदान की रामलीला में चौपाई कथा संवाद मंचन आदि सब पुरानी टिहरी की 1952 से चली आ रही प्रसिद्ध व प्राचीन रामलीला के जैसा ही हुआ जिससे गढ़वाल के लोगों का अपनत्व देहरादून में भी जुड़ रहे। कार्यक्रम में अध्यक्ष अभिनव थापर अतिथिगणों में विधायक धर्मपुर विनोद चमोली, विधायक राजपुर रोड खजान दास, रोहित चौहान, रणबीर पंवार, व अन्य ने भाग लिया।