वीर बलिदानियों को याद करते हुए उन्हें शत-शत नमन किया

रुद्रप्रयाग:  ‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ अभियान कार्यक्रम को आज जनपद के तीनों विकास खंडों जखोली, अगस्त्यमुनि एवं ऊखीमठ की विभिन्न ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें ग्रामीणों बढ़-चढकर भागीदारी की गई तथा देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए वीर बलिदानियों को याद करते हुए उन्हें शत-शत नमन किया गया।

‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ अभियान कार्यक्रम के तहत खंड विकास अधिकारी सूर्यप्रकाश शाह ने अवगत कराया है कि विकासखंड ऊखीमठ की विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें ल्वारा, खुमेरा, भैंसारी, देवलीभणिग्राम, हुड्डू, कोटमा, गैड़ आदि में कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा शहीद मोहन लाल के सम्मान में ‘‘शिला फलकम‘‘ स्थापित किया गया तथा शहीद के परिजन को शाॅल भेंटकर सम्मानित किया गया।

खंड विकास अधिकारी जखोली दिनेश मैठाणी ने अवगत कराया है कि विकास खंड जखोली के विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें शीशों, जखनोली, बैनाली, तैला, पालाकुराली, बष्टा, डोबलिया, माथगांव, अरखुंड, सेमबड़मा, कंडाली, रायड़ी क्यूड़ी आदि गांव में कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों को नमन करते हुए शिला फलकम स्थापित किए गए तथा ग्राम धारकोट में शहीद भूप सिंह कैंतुरा को नमन करते हुए उनके सम्मान में ‘‘शिला फलकम‘‘ स्थापित किया गया तथा शहीद के परिजन को शाॅल भेंटकर सम्मानित किया गया तथा शहीद की पत्नी श्रीमती माघी देवी को सम्मानित किया गया।

खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट ने अवगत कराया है कि विकास खंड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत भटवाड़ी, कोट में शहीद किशन सिंह, जयवीर सिंह, जगदीश सिंह, ताजवर सिंह के सम्मान में शिपापट (शिला फलकम) स्थापित किया गया तथा बैंजी में शहीद यशोदर बेंजवाल की पत्नी श्रीमती उमा देवी को सम्मानित किया गया।

बलिदानियों की स्मृति में पौधरोपण कर पंचप्रण की शपथ दिलाई एवं ध्वजारोहण राष्ट्रगान के तथा ग्रामीणों द्वारा सेल्फी ली गई तथा वीर बलिदानियों की स्मृति में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा वसुधा वंदन एवं वीरों का वंदन पूर्ण आदर के साथ करते हुए ग्रामीणों द्वारा सेल्फी कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

इस अवसर पर विभिन्न ग्रामों में आयोजित कार्यक्रमों में ग्राम प्रधान, वरिष्ठजन, ग्रामवासी व शहीद सैनिकों के परिजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *