वीर सैनानियों को याद करते हुए उन्हें शत-शत नमन  किया

रुद्रप्रयाग:‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ अभियान को आज जनपद के तीनों विकास खंडों जखोली, अगस्त्यमुनि एवं ऊखीमठ के विभिन्न ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिकों एवं ग्रामीण महिलाओं ने बढ़-चढकर भागीदारी की गई तथा देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए वीर सैनानियों को याद करते हुए उन्हें शत-शत नमन  किया गया।

‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ अभियान कार्यक्रम के तहत खंड विकास अधिकारी सूर्यप्रकाश शाह ने अवगत कराया है कि विकासखंड ऊखीमठ की विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें सांकरी, देववर, किमाणा, स्यासू, रुद्रपुर, देवसाल, जामू, सल्या, ल्वाणी, गिरीया, गढगू आदि ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें ग्रामीणों द्वारा ‘‘शिला फलकम‘‘ स्थापित किए गए व पंचप्रण शपथ, ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान व देशभक्ति गीत का आयोजन किया गया

तथा वसुधा वंदन एवं वीरों का वंदन पूर्ण आदर के साथ करते हुए ग्रामीणों द्वारा सेल्फी कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर बलिदानों की स्मृति में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया तथा उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए शपथ भी ली गई।

खंड विकास अधिकारी जखोली दिनेश मैठाणी ने अवगत कराया है कि विकास खंड जखोली के विभिन्न ग्राम पंचायतों में आज डोभा, किरोड़ा, सतनी, तिमली, सौंदा, धारकुडी, बांधणी, लिस्वाटा, कोट, बांसी, पुजारगाँव, भुनागाँव, जवाड़ी तथा ग्राम पंचायत कपणिया में कार्यक्रम आयोजित कर शहीद सैनिक नरेन्द्र सिंह नेगी का सम्मान करते हुए शहीद सैनिक के परिजनों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर शहीद सैनिकों के सम्मान में  ‘शिला फलकम‘‘ स्थापित कर नमन एवं वंदन किया गया तथा पंचप्रण शपथ, ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान व देशभक्ति गीत का आयोजन किया गया तथा वसुधा वंदन एवं वीरों का वंदन पूर्ण आदर के साथ करते हुए ग्रामीणों द्वारा सेल्फी कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट ने अवगत कराया है कि विकास खंड अगस्त्यमुनि की विभिन्न ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत गवाढथापली, गंधारी, जाखणी, जग्गी काण्डई, कनसिली, पीपली, बाबई आदि ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित कर वीर शहीद सैनिकों के सम्मान में ‘‘शिला फलकम‘‘ स्थापित किए गए, तथा इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा पंचप्रण शपथ, ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान व देशभक्ति गीत का आयोजन किया गया

था वसुधा वंदन एवं वीरों का वंदन पूर्ण आदर के साथ करते हुए ग्रामीणों द्वारा सेल्फी कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर बलिदानों की स्मृति में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया तथा उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए शपथ भी ली गई। इस अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए सभी ग्रामवासीयों को अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान, वरिष्ठजन, ग्रामवासी व शहीद सैनिकों के परिजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *