परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर परिधि में लागू रहेगी धारा-163

राज्य सिविल सेवा परीक्षा 11 मई को जनपद रुद्रप्रयाग में बनाए गए 6 परीक्षा केंद्र
अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने अधिकारियों के साथ की बैठक
परीक्षा तैयारियों की गहन समीक्षा
रुद्रप्रयाग:   उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य सिविलध्अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 की प्रारंभिक (वस्तुनिष्ठ प्रकार) परीक्षा आगामी 11 मई, रविवार को संपन्न कराई जाएगी। इस संबंध में अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने जिला मुख्यालय में परीक्षा से संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं प्रधानाचार्यों के साथ समन्वय बैठक आयोजित कर सभी आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा से संबंधित सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्व पूर्ण कर ली जाएं, ताकि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह परीक्षा प्रातः 11ः00 बजे से अपराह्न 1ः00 बजे तक एकल सत्र में आयोजित की जाएगी।

जनपद रुद्रप्रयाग में कुल 06 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 1284 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षा की शांति, गोपनीयता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र में एक पुरुष व एक महिला कांस्टेबल, सेक्टर मजिस्ट्रेट, तथा दो-दो सशस्त्र पुलिस कांस्टेबल की तैनाती सुनिश्चित की जा रही है।

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में धारा-163 लागू रहेगी। इस अवधि में परीक्षा केंद्र की परिधि में पाँच या अधिक व्यक्तियों का एकत्रित होना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही, किसी भी प्रकार के आग्नेयास्त्र, लाठी, डंडा, चाकू, हॉकी स्टिक, खुखरी, तलवार, या अन्य धारदार हथियार, पटाखे, बम एवं ज्वलनशील पदार्थों के प्रयोग एवं प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि परीक्षा केंद्रों के निकटवर्ती मार्गों या पैदल रास्तों में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं की जाएगी, और न ही कोई व्यक्ति ऐसा करने का प्रयास करेगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा-23 के अंतर्गत सख्त कार्रवाई की जाएगी।बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी, विद्यालयों के प्रधानाचार्य, पुलिस प्रशासन, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, सूचना विभाग समेत अन्य महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *