कहीं खिली धूप तो कहीं उमड़े बादल

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है। जहां एक ओर प्रदेश में अब तक हुई भारी बारिश से नदी-नाले उफान हैं, तो वहीं अब यहां बुधवार को मौसम साफ रहा। उत्तराखंड के मौसम में बदलाव होता दिख रहा है। बुधवार को प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बारिश का असर कम दिख रहा है। दरअसल पिछले कई दिनों से जारी भारी बारिश के चलते उत्तराखंड में आम जनजीवन बेहाल था।

अब बुधवार को मौसम बदला है और कई इलाकों में धूप देखने को मिल रही है। पौड़ी शहर तथा इससे सटे क्षेत्रों में हल्के बादलों के बीच अभी धूप खिली है। मौसम बदलने से आम जनता को थोड़ी राहत मिली है। वहीं उत्तरकाशी में भी बुधवार को मौसम साफ है।

बुधवार की सुबह तो मौसम साफ है। कहीं धूप खिली है तो, कहीं हल्के बादल भी हैं। मौसम विभाग की मानें तो आज राजधानी देहरादून में आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान जताया गया है। हालांकि, बादलों के बीच से धूप निकलने की भी संभावना जताई गई है। इससे उमस बढ़ने की संभावना है। इस धूप और बादलों की लुकाछिपी के बीच आम जनता को थोड़ी परेशानी हो सकती है।

उत्तराखंड में इन दिनों जलप्रलय जैसे हालात हो गए हैं। भारी बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं। ऋषिकेश से लेकर नैनीताल तक पानी का स्तर बढ़ने से लोगों की चिंता भी बढ़ गई है। ऋषिकेश में घाटों की सीढ़ियों तक पानी आ गया है। वहीं परमार्थ निकेतन घाट पर बनी भगवान भोलेनाथ की मूर्ति एक बार फिर से डूबने लगी है। वहीं नैनीताल में झीलों में पानी बढ़ गया है। लगातार हो रही बारिश से इन झील में पानी बढ़ा है, जिससे लोगों को अलर्ट भी कर दिया गया है।

उत्तराखंड में इन दिनों भारी बारिश से लगातार भूस्खलन की खबरें सामने आ रही हैं। कहीं मकान ध्वस्त हो रहे हैं तो कहीं तेज जल प्रवाह के चलते गाड़ियों के बहने की जानकारी है। इसी तबाही को देखते हुए चार धाम यात्रा पर भी ब्रेक लग गया था। सड़के पानी और भूस्खलन की वजह से बह जा रही हैं। आम जनता की स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है।

कोटद्वार से पर्वतीय क्षेत्रों की ओर बड़े व भारी वाहनों की आवाजाही फिलहाल सुचारू नहीं हो पाई है। बीती 13 अगस्त की रात बड़ी चट्टान राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिर गई और सड़क का बड़ा हिस्सा नदी की भेंट चढ़ गया। इसके बात से ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही बंद है।

बद्रीनाथ हाईवे चमोली जोशीमठ के बीच भनेरपानी व टंगणी में बंद हैं। हाईवे सुचारू करने का काम जारी है। तेज बारिश और भूस्खलन की वजह से हाईवे 20 मीटर क्षतिग्रस्त है। रविवार से ही ये हाईवे बंद हैं। बता दें कि 1000 यात्री यहां फंसे हैं और हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *