आंधी-तूफान वाली हवाओं का तांडव !

दिल्ली:दिल्ली-एनसीआर सहित आसपास के क्षेत्रों में तेज हवाओं ने में एक बार फिर तापमान (temperature) में गिरावट होने से लोगों को सुबह-शाम वाली हल्की सर्दी महसूस हो रही है. दिल्ली एनसीआर में भी बीते दिनों हुई बारिश ने भी तापमान गिराने का काम किया है. वहीं, आईएमडी ने फिर से मौसम बिगड़ने का का अनुमान जताया है. दरअसल, अगले 48 घंटे में जम्मू-कश्मीर के आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ बनने की संभावना है.

दिल्ली एनसीआर सहित आसपास के क्षेत्र में तेज रफ्तार की आंधी वाली हवाओं ने कहर मचा रखा है. मौसम विभाग की माने तो आज भी दिल्ली एनसीआर में काफी तेज हवाएं चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि तेज रफ्तार से चल रही हवाओं ने दिल्ली-एनसीआर की एक्यूआई लेवल को काफी नीचे ला दिया है,

आसान भाषा में कहें तो दिल्ली की हवा काफी हद तक साफ हो गई है. वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 9 मार्च से एक्टिव हो रहा विक्षोभ की वजह से उत्तर भारत के तापमान में फिर से गिरावट आएगी.

मौसम विभाग ने बताया कि 9 मार्च से बन रहे पश्चिम विक्षोभ की वजह से मौसम फिर से प्रभावित होगा. 10 से 12 मार्च तक पहाड़ों पर यानी कि जम्मू कश्मीर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश के साथ-साथ बर्फबारी की भी संभावना है. उसके साथ बिहार में 8 मार्च को तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है.

सिक्किम में भी 7 8 मार्च को बिजली की चमक और आंधी तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली एनसीआर में आज भी 25 से लेकर 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.

मौसम विभाग ने बताया कि पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी की वजह से तापमान फ्रीजिंग पॉइंट से नीचे पहुंच चुका है. पहाड़ी इलाकों से आने वाली उत्तर पश्चिमी हवाएं मैदानी इलाकों खासकर के पंजाब हरियाणा दिल्ली-एनसीआर उत्तर प्रदेश बिहार में तापमान में गिरावट ला रही है. वहीं, दक्षिण भारत में आसमान से आज बरसनी चालू हो चुकी है. महाराष्ट्र के पुणे से लेकर केरल कुन्नूर तक पारा चढ़ा हुआ है.

मौसम विभाग ने 8 मार्च तक कोंकण और गोवा, केरल और माहे, तटीय कर्नाटक में, आज तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में, 09 और 10 मार्च को गुजरात क्षेत्र में गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना है. वहीं, 9 और 10 मार्च को कोंकण और गोवा में हिटवेव की संभावना जताया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *