‘अंतिम सांसें’ गिन रहा है अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम !

नई दिल्ली: मुंबई हमले का गुनहगार और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान के एक अस्पताल में अंतिम सांसें गिन रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकी दाऊद को जहर देने की खबर सामने आ रही है और उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दाऊद देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 1993 में हुए आतंकी हमले का मुख्य आरोपी है। इस हमले में 257 लोगों की जान गई थी जबकि 700 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इसके बाद से ही दाऊद पाकिस्तान में रह रहा है। उसे जहर भी वहीं दिया गया है। आइए जानते हैं आंतकवादी सरगना दाऊद के परिवार में कौन-कौन है।

दाऊद का जन्म महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में हुआ था। उसके पिता इब्राहिम कासकर मुंबई पुलिस में हेड कांस्टेबल थे। दाऊद की मां अमीना बी एक घरेलू महिला थीं। दाऊद के सात भाई और चार बहनें हैं।दाऊद का भाई सबीर इब्राहिम कासकर की 1983-84 में मुंबई में गैंगवॉर में मौत हो गई थी। सबीर के परिवार में पत्नी शहनाज है। उसके दो बच्चे सिराज और शहजाया है। सिराज की कोरोना के दौरान में पाकिस्तान में मौत हो गई थी जबकि उसकी बहन शहजाया और उसका शौहर मोज्जम खान एस्टेट एजेंट है।

दाऊद का एक अन्य भाई नूरा इब्राहिम कासकर की भी मौत पाकिस्तान में हो चुकी है। उसकी पहली पत्नी शफीका की भी मौत हो गई है। नूरा ने रेशमा नामक महिला से दूसरी शादी की थी। नूरा और शफीका की एक बेटी सबा है। इकबाल कासकर ठाणे जेल में बंद है। उसकी पत्नी रिजवाना अपनी बेटी अयमान और हफीसा के साथ दुबई में रहती है। इकबार और रिजवाना के दो और बच्चे हैं, बेटा रिजवान, जो अभी मुबई के आर्थर रोड जेल में बंद है। इसके अलावा बेटी जारा जो स्पेन में रहती है।

अनीस इब्राहिम अपनी पत्नी तहसीन के साथ पाकिस्तान में रहता है। उसके 5 बच्चे हैं। तीन बेटियां और दो बेटे। बेटियों का नाम शमीम, यास्मिन और आना है। जबकि बेटे का नाम इब्राहिम और मेहरान (लंदन में रह रहा है) हैं। अनीस की बेटी शमीम और बेटा मेहरान पाकिस्तान में रहते हैं।

मस्तकीन इब्राहिम कासकर की पत्नी का नाम सीमा है। इनकी दो बेटियां हैं। शेहर और अमीना। शेहर की शादी लखनऊ में हुई है। जबकि अमीना दुबई में वकालत करती है। मस्तकीन के दो बेटे हैं ओवैस और हमजा।हुमायूं इब्राहिम कासकर की मौत 4-5 साल पहले हो चुकी है। उसके परिवार में पत्नी शाहीन और बेटियां मारिया और समाया है। दोनों बेटियों की शादी नहीं हुई है और ये कराची में रहते हैं।

दाऊद की चार बहनें हैं। फरजाना तुंगेकर, हसीना पारकर (दोनों की मौत हो चुकी है), मुमताज शेख और सईदा पारकर। दाऊद के दुबई भागने के बाद उसका कारोबार बहनोई इब्राहिम पारकर संभालने लगा था। लेकिन अरुण गवली गैंग के गुर्गों ने उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद हसीना पारकर ने इस कारोबार को संभाला था। उसका दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी।

साईदा की शादी हसन मियां से हुई थी। इनके चार बच्चे हैं। नजमा, पिंकी, साजिद और समीर। हसीना पारकर की शादी इब्राहिम पारकर से हुई थी। इन दोनों की मौत हो चुकी है। इनके दो बटे हैं दानिश (जिसकी कार दुर्घटना में मौत हो चुकी है) और अलीशाह। इसके अलावा इनकी दो बेटियां, कुशाया और उमेरा हैं।

दाऊद ने दो शादियां कर रखी हैं। उसकी पहली शादी महजबीन से हुई है। इस शादी से दाऊद के तीन बच्चे हैं जिसमें दो बेटियां और एक बेटा है। दाऊद की सबसे बड़ी बेटी महरुख की शादी 2006 में पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद के बेटे से हुई है।

दाऊद की दूसरी बेटी महरीन की शादी 2010 में अमेरिका के एक कारोबारी के बेटे अयूब से हुई थी। दाऊद का बेटा मोइन नवाज है। मोइन की शादी पाकिस्तान के कराची में लंदन के कारोबारी की बेटी सानिया से शादी हुई है। दाऊद की दूसरी पत्नी पाकिस्तानी पठान है। लेकिन उसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *