उत्कृष्ट योगदान के लिए विभिन्न व्यक्तियों को सम्मानित किया

देहरादूनः आरटीआई क्लब उत्तराखण्ड का वार्षिक दिवस समारोह सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति डी पी गैरोला (अ.प्रा.) लोकपाल यूजीसी एल विशिष्ट अतिथि वी के सुमन सचिव सामान्य प्रशासन विभाग पूर्व सूचना आयुक्त  विनोद नौटियाल, योगेश भट्ट राज्य सूचना आयुक्त की उपस्थिति ने समारोह की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम का शुभारंभ आरटीआई विषयक गीत से शुरू हुआ इसके पश्चात आर टी आई कार्यकर्ता शहीद अधिवक्ता राजेश सूरी की पुण्य पर उनको को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गईं,

समारोह में पारदर्शिता और जनहित के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए विभिन्न व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। अधिवक्ता शहीद राजेश सूरी स्मृति प्रशस्ति पत्र  विजयवर्धन डंडरियाल को प्रदान किया गया, जबकि शहीद जगदीश प्रसाद चौहान स्मृति पुरस्कार शांतिप्रसाद भट्ट को दिया गया। सर्वाधिक पारदर्शी लोक प्राधिकारी हेतु आर. एस. टोलिया स्मृति प्रशस्ति पत्र गृह विभाग, उत्तराखण्ड शासन को प्रदान किया गया। सूचना के अधिकार अधिनियम के प्रचार-प्रसार में उल्लेखनीय भूमिका के लिए तृप्ति थापा को समर्पित पत्रकार सम्मान तथा प्रदीप गैरोला को विशिष्ट सम्मान पत्र दिया गया।

सुनीता ठाकुर को आरटीआई कार्यकर्ता सम्मान प्रदान किया गया। विश्वविद्यालय स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में कई संस्थानों के प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पूर्णिमा केशरवानी (सिद्धार्थ लॉ कॉलेज, देहरादून) ने प्रथम स्थान, शाश्वत बछेती (डीएवी पीजी कॉलेज) ने द्वितीय स्थान तथा स्वाति सिंह (सिद्धार्थ लॉ कॉलेज) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

क्विज़ प्रतियोगिता में दीक्षा (ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी) ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। मिताली, मिष्ठी गोयल एवं वंशिका कुमारी (उत्तरांचल यूनिवर्सिटी) ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। डीएवी पीजी कॉलेज के शाश्वत, आयुष रावत एवं विनीत चन्द्र ने भी सराहनीय प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता को अत्यंत प्रतिस्पर्धात्मक बनाया।

आरटीआई क्लब उत्तराखण्ड के उद्देश्यों, वार्षिक गतिविधियों एवं भविष्य की योजनाओं का विस्तृत विवरण डॉ. बी. पी. पी. मैठाणी द्वारा प्रस्तुत किया गया। उन्होंने आरटीआई आंदोलन की निरंतर बढ़ती आवश्यकता, शासन-प्रशासन में पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व की अनिवार्यता तथा युवाओं को सूचना के अधिकार के माध्यम से प्रशासनिक सुधारों में सक्रिय सहभागिता के लिए प्रेरित करने की महत्ता पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।

समारोह के समापन अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन सचिव यज्ञ भूषण शर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया। उन्होंने मुख्य अतिथियों, विशिष्ट अतिथियों, निर्णायक मंडल, प्रतिभागियों, पत्रकारों तथा स्वयंसेवकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संगठन सचिव सुरेन्द्र सिंह थापा जे पी. मैठाणी ,अजय नारायण शर्मा, उपाध्यक्ष रीता सूरी, राहत अली आदि उपस्थित रहे, जिनकी सहभागिता ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का सञ्चालन जे पी मैठाणी ने किया !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *