तेज गर्जना के साथ उड़ते रहे एयरफोर्स का विमान

देहरादून:देहरादून के आसमान में लगातार दूसरे दिन भी वायु सेवा के विमानों की आवाजाही से आसमान थर्रा गया। वायु सेवा के चार इंजन वाले कुल तीन आईएल 76 विमान भारी गर्जना के साथ जौलीग्रांट के आसमान से होते हुए मसूरी की तरफ आगे बढ़े।

कुछ विमान जौलीग्रांट से उत्तरकाशी होते हुए हिमाचल की सीमा में दाखिल हुए। वहीं कुछ विमान देहरादून की वायु सीमा से वापस होकर लौटे। बताया जा रहा है कि भारतीय वायुसेना के इन विमान द्वारा अभ्यास किया जा रहा है। जिस कारण वायु सेवा के कई तरह के विमान दून के आसमान से आगे बढ़ रहे हैं। यह सभी विमान 30 से 40 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ान भरते हुए आगे बढ़ रहे हैं। सुबह पौने छह बजे एक सी 30जे विमान जौलीग्रांट के आसमान से होता हुआ वापस लौटा।

बुधवार को भी देहरादून के आसमान में विमान सुबह से लेकर शाम तक भारी गर्जना के साथ कई बार चक्कर काटता रहा। चार इंजन वाला एयरफोर्स का आईएल 76 मालवाहक यह विमान 29 हजार फिट से अधिक की ऊंचाई पर 400 केटीएस की स्पीड से उड़ रहा था।

देहरादून एयरपोर्ट पर आवाजाही करने वाले विमान डोईवाला की तरफ से आवाजाही करते हैं। जो एयरपोर्ट पर लैंड या टेकऑफ के समय काफी नीचे रहते हैं। लेकिन यह विमान काफी ऊंचाई पर जौलीग्रांट के आसमान से होते हुए देहरादून की तरफ घूमता रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *