7 मिनट में $450 अरब स्वाहा!

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक बयान मंगलवार को निवेशकों को बहुत भारी पड़ा। इस बयान के कारण महज 7 मिनट में निवेशकों ने 450 अरब डॉलर गंवा दिए। ट्रंप ने कहा कि चीन ने अमेरिका से सोयाबीन खरीदने से मना कर दिया है और इसके जवाब में हम खुद कुकिंग ऑयल बनाएंगे। इससे शेयर बाजार में भारी गिरावट आई। एसएंडपी ग्लोबल के आंकड़ों के मुताबिक चीन ने पिछले साल 2.951 मिलियन मीट्रिक टन कुकिंग ऑयल का एक्सपोर्ट किया। इसमें से अमेरिका के हिस्से में सबसे ज्यादा 1.267 मिलियन मीट्रिक टन तेल आया।

ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर कहा कि चीन जानबूझकर हमारा सोयाबीन नहीं खरीद रहा है और हमारे किसानों के लिए मुश्किल पैदा कर रहा है। हम चीन के साथ ट्रेड खत्म करने पर विचार कर रहे हैं। हम आसानी से कुकिंग ऑयल बना सकते हैं और हमें चीन से इसे खरीदने की जरूरत नहीं होगी। ट्रंप के इस बयान से शेयर मार्केट में अचानक गिरावट आई। डाउ जोंस एक समय 600 अंक तक गिर गया।

लेकिन अमेरिका के ट्रेड रिप्रजेंटेटिव ग्रीयर ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मीटिंग का समय तय हो गया है। इससे शेयर मार्केट में फिर तेजी आ गई।चीन और अमेरिका के बीच लंबे समय से ट्रेड वॉर चल रहा है। हाल में ट्रंप ने धमकी दी थी कि अगर चीन ने अमेरिका का बात नहीं मानी तो नवंबर से उस पर 100 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया जाएगा। चीन ने इसके जवाब में कहा था कि वह अंत तक यह लड़ाई जारी रखेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *