फ़िलीपींस:मौसम विभाग की चेतावनी आई है कि अगले 24 घंटे में तबाही दस्तक देने वाली है. मौसम विभाग के रिपोर्ट के अनुसार 215 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान आ रहा है. तेज तूफान की वजह से समुद्र की लहरें 10 फीट तक ऊंची उठेंगी. इसकी वजह से भारी तबाही की संभावना है. मौसम विभाग के चेतावनी के बाद गांव के गांव लगातार खाली हो रहे हैं. हजारों की संख्या में लोग अपना घरबार छोड़कर सुरक्षित जगह जा रहे हैं. चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है.
दरअसल, फ़िलीपींस में इस साल के सबसे शक्तिशाली तूफानों में से एक सुपर तूफान रागासा आ रहा है. ये तूफान दक्षिण-पूर्वी चीन की ओर तेजी से बढ़ रहा है. बाढ़ और भूस्खलन का खतरे को देखते हुए सोमवार को उत्तरी फ़िलीपींस के गांवों से हजारों लोगों को सुरक्षित जगहों पर निकाला जा रहा है. साथ ही पड़ोसी देश ताइवान में भी स्कूल और ऑफिस सब बंद कर दिए गए हैं.
फ़िलीपींस के मौसम विज्ञानियों ने कहा कि सुपर तूफान रागासा की वजह से हवाओं के 215 किलोमीटर (134 मील) प्रति घंटे की रफ़्तार से चलने की संभावना है, जो लैंडफॉल के बाद 265 किलोमीटर प्रति घंटे (165 मील प्रति घंटे) तक हो सकती हैं. मौसम विभाग ने कहा कि सोमवार को दोपहर या तड़के तक कागायन के बाबुयान द्वीपों के पास से गुजर सकता है या उन पर जमीन से टकरा सकता है.
फिलीपींस मौसम एजेंसी ने तटीय इलाकों में ऊंची लहरों की चेतावनी देते हुए कहा कि ‘अगले 24 घंटों के भीतर उत्तरी प्रांतों कागायन, बाटानेस, इलोकोस नॉर्टे और इलोकोस सुर के निचले या खुले तटीय इलाकों में 3 मीटर (करीब 10 फीट) से ज़्यादा ऊंचाई वाले जानलेवा तूफानी लहरों का खतरा है.‘ कागायन द्वीप और कागायन के उत्तरी पर्वतीय प्रांत अपायाओ में बिजली गुल हो गई है. रागासा तूफान से किसी के हताहत होने या और नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है. फिलीपीन के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर ने सोमवार को राजधानी और मुख्य उत्तरी लूजोन क्षेत्र के 29 प्रांतों में सभी स्तरों पर सरकारी कामकाज और क्लास स्थगित कर दीं.
अपदा अधिकारियों ने बताया कि कागायन में 8,200 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया, जबकि अपायाओ में 1,220 लोग शेल्टर होम में रखा गया है. अचानक बाढ़ और भूस्खलन का खतरा देखते हुए एहतियातन कदम उठाए गए हैं. तूफान से प्रभावित उत्तरी प्रांतों में घरेलू फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं. समुद्री हलचल की वजह से मछली पकड़ने वाली नौकाओं और अंतर-द्वीपीय नौकाओं को बंदरगाहों से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई.
रागासा इस साल फिलीपींस में आई 14वीं मौसम संबंधी तबाही है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, तूफान के कम से कम बुधवार तक दक्षिण चीन सागर में रहने का अनुमान है, जबकि यह चीनी मुख्य भूमि पर पहुंचने से पहले ताइवान और हांगकांग के दक्षिण से गुजरेगा.
वहीं, फिलिपिन से होते हुए तूफान के हांगकांग और मकाऊ के दक्षिण में पहुंचने की संभावना बढ़ गई है. हांगकांग में रहने वाले लोगों ने पहले ही अतिरिक्त भोजन जमा करना शुरू कर दिया है. सरकार ने कहा कि हांगकांग के बाढ़-प्रवण क्षेत्रों में सामान्य से दोगुने से अधिक रेत के बोरे उपलब्ध कराए गए हैं. मकाओ पुलिस ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों से संभावित निकासी के लिए तैयार रहने का आग्रह किया है. अधिकारियों ने निवासियों से आपातकालीन आपूर्ति का भंडार जमा करने, दरवाजों और खिड़कियों को मज़बूत करने और भूमिगत क्षेत्रों को खाली करने का आग्रह किया है.