दून : बाजारों में वाहनों की नो एंट्री

देहरादून। दीपावली की खरीदारी के दौरान बाजारों की यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए आज से पांच दिनों तक बाजार में वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था वी. मुरुगेशन ने बुधवार को देहरादून के यातायात की समीक्षा आवश्यक निर्देश दिए। बाजार आने वाले लोग निजी वाहनों की बजाय सार्वजनिक परिवहन का अधिक इस्तेमाल करें। सभी रूटों से बाजार आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग स्थल तय किए गए हैं।

जिले भर में 485 पुलिसकर्मी सड़क पर उतर यातायात व्यवस्था संभालेंगे। सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र के अतिक्रमण पर कार्रवाई करने के लिए साफतौर पर निर्देश दिए गए हैं। नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। इस दौरान बस, ऑटो, टेंपो आदि भार वाहनों के लिए रूट और समय निर्धारित किया गया है। शहरवासी पुलिस का यातायात प्लान देखकर ही निकलें।

एडीजी ने भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मी नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं। ताकि देहरादून की यातायात व्यवस्था बिल्कुल भी प्रभावित न हो। यातायात दबाव बढ़ने पर ड्यूटी में नियुक्त पुलिसकर्मी जाम से निपटने के लिए त्वरित करें। बैठक में आईजी नीलेश आनंद भरणें, एसपी सिटी प्रमोद कुमार, एसपी ट्रैफिक लोकजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

सहस्त्रधारा, रायपुर रोड, राजपुर रोड, सुभाष रोड से आने वाले वाहन सर्वे चौक के समीप काबुल हाऊस, मंगला देवी इंटर कॉलेज परिसर, कनक चौक स्थित मल्टीस्टोरेज पार्किंग, घंटाघर एमडीडीए काम्पलेक्स वाहनों को पार्क करेंगे।
चकराता रोड, जीएमएस रोड, गढ़ी कैंट क्षेत्र से आने वाले वाहन बिंदाल स्थित जनपथ काम्पलेक्स, प्रभात कट स्थित खाली मैदान, बुद्धा चौक स्थित रेंजर्स ग्राउंड में वाहनों को पार्क करेंगे।ईसी रोड, रिस्पना पुल, धर्मपुर, जोगीवाला, नेहरु कालोनी, छह नंबर पुलिया आदि क्षेत्रों से आने वाले वाहन रेंजर्स ग्राउंड, तहसील चौक स्थित दरबार साहिब और तहसील चौक स्थित राजीव गांधी काम्पलेक्स में वाहनों को पार्क करेंगे।

सहारनपुर चौक, कांवली रोड, पटेलनग, पथरीबाग आदि क्षेत्रों से आने वाले वाहन पुराने द्रोण होटल के समीप बस अड्डे, दून अस्पताल के सामने पुलिस कार्यालय, नगर निगम कार्यालय में वाहनों को पार्क करेंगे।
विभिन्न मार्गों से पल्टन बाजार आने वाले वाहन पल्टन बाजार के समीप गांधी इंटर कालेज और सीएनआई स्कूल में वाहनों को पार्क करेंगे।

लोडिंग वाहनों के लिए दर्शनी गेट, तिलक रोड, भंडारी चौक, अंसारी मार्ग, तहसील चौक और डिस्पेंसरी रोड से पलटन बाजार में प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। कोई भी लोडिंग वाहन सुबह 10 से रात नौ बजे पल्टन बाजार प्रवेश नहीं करेगा। लोडिंग वाहनो के लिये वन-वे व्यवस्था केवल राजा रोड से पीपल मंडी से दर्शनी गेट की तरफ होगी। पलटन बाजार क्षेत्र में जिन व्यापारियों के प्रतिष्ठान है, उनके वाहनों को टोकन के माध्यम से बाजार में प्रवेश कराया जाएगा।

यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित रखने के लिए पांच टीआई, 25 निरीक्षक, 15 अपर टीएसआई, 35 उपनिरीक्षक, 25 हेड कांस्टेबल, 60 हेड कांस्टेबल, 150 सिविल पुलिस, 100 होमगार्ड और 70 पीआरडी जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। सार्वजनिक मार्ग और नो-पार्किंग में वाहन खड़ा करने वालों पर कार्रवाई के लिए 10 यातायात क्रेन तैनात की गई हैं। सीसीटीवी और एएनपीआर कैमरों से पूरे शहर के यातायात की निगरानी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *