सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत जिला सूचना अधिकारी की अध्यक्षता में अरखुंड में आयोजित हुआ जन संवाद
नए जल स्रोत से कनेक्शन नहीं होने की स्थिति में जल जीवन मिशन कार्य पूर्ण होने पर भी बना रहेगा पानी का संकटः ग्रामीण
रुद्रप्रयाग: सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत बृहस्पतिवार को जिला सूचना अधिकारी वीरेश्वर तोमर की अध्यक्षता में विकासखंड जखोली की ग्राम पंचायत अरखुंड में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने विभिन्न विभागीय समस्याओं से अवगत कराया। वहीं जिला सूचना अधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आज आयोजित बैठक के दौरान ग्रामीणों द्वारा दर्ज की गई शिकायतों का संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए यथासंभव निस्तारण करने के प्रयास किए जाएंगे।
ग्राम पंचायत अरखुंड के अंतर्गत पंचायत भवन में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के दौरान अधिकांश ग्रामीणों ने सड़क, पेयजल, जंगली जानवरों के आतंक से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया। प्रशासक ग्राम पंचायत अरखुंड सरला देवी ने बताया कि पीएमजीएसवाई द्वारा निर्मित हाट से बष्टी मोटर मार्ग में लंबे से डामरीकरण उखड़ने से आवागमन में समस्या उत्पन्न हो रही हैं। इसके चलते कई बार लोग दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके हैं। उन्होंने संबंधित विभाग से अविलंब आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की।
अरखुंड के ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से गांव में पेयजल की समस्या बनी हुई है। ग्रामीण रघुवीर सिंह राणा ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी भी बनाई गई और पाइपलाइन भी बिछाई गई, लेकिन नए जल स्रोत को लेकर कई बार पत्राचार होने के पश्चात भी प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
ग्रामीणों ने एक स्वर में बताया कि वे काफी समय से प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि ग्रामीणों द्वारा चिह्नित नए स्रोत से पानी का कनेक्शन जोड़ा जाए अन्यथा की स्थिति में जल जीवन मिशन का कार्य पूर्ण होने के बाद भी गर्मियों के मौसम में पूरे गांव में पानी का संकट बना रहेगा। ग्रामीण सूरत सिंह रावत ने बताया कि गांव में 264 से अधिक परिवार हैं लेकिन पानी की कमी के चलते वर्तमान में एक दिन में केवल आधे गांव को ही पानी की सप्लाई हो पाती है, शेष गांव को अगले दिन ही पानी मिल पाता है।
ग्रामीणों ने एक स्वर में जल समस्या से निजात दिलाने की मांग की। ग्रामीणों ने बंदर व सूअरों आदि सहित जंगली जानवरों से फसल को भारी नुकसान हो रहा है। जिसके लिए ग्रामीणों ने संबंधित विभागों से आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की।वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि गांव में आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी अच्छे तरीके से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही हैं।
उन्होंने बताया कि गांव में विद्युत आपूर्ति की भी समस्या नहीं है और कई स्थानों पर सोलर लाइट भी लगी हुई हैं। गांव में दो प्राथमिक एवं एक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भी है। हालांकि ग्रामीण धीर सिंह बिष्ट ने बताया कि नई कक्षाओं में दो माह पहले एडमिशन हो चुके हैं लेकिन अभी तक विद्यार्थियों को नई पाठ्य पुस्तकें वितरित नहीं हो पाई हैं।
इस अवसर पर आयोजित जन संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला सूचना अधिकारी वीरेश्वर तोमर ने उपस्थित ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सभी दर्ज शिकायतों का संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा। साथ ही उनका निराकरण करने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। बैठक के दौरान जिला सूचना अधिकारी ने ग्रामीणों को यूसीसी पंजीकरण सामान्य जानकारी देने के साथ ही उसके लाभ के विषय में भी जानकारी दी।
जन संवाद कार्यक्रम में प्रशासक सरला देवी, ग्राम विकास अधिकारी अजय भट्ट, आंगनबाड़ी कार्यकत्री शकुंतला देवी, कल्पेश्वरी देवी, बृजमोहन सिंह, वीर सिंह, कुंवर सिंह, सुरेंद्र आदि सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।