80 तय रफ्तार, 140 से दौड़ा रहा था कार, लाइसेंस रद्द

देहरादून: सोशल मीडिया पर वायरल ताजा वीडियो में हरियाणा के नारनौल में एक युवक हुंडई वरना कार को हाईवे पर 140 की स्पीड से दौड़ाता दिखता है। कुछ ही पलों में जोरदार धमाके के साथ उसकी गाड़ी पलट जाती है।

इस भयंकर हादसे में दो लोग जान गंवा देते हैं, जबकि दो अन्य बुरी तरह घायल हैं। कार ओवरस्पीडिंग का ठीक ऐसा ही मामला देहरादून में परिवहन विभाग की स्पीड रडार गन में सोमवार को कैद हुआ।

गाजियाबाद निवासी युवक बलैनो कार को 140 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाते हुए हरिद्वार की ओर ले जा रहा है। कार की स्पीड देखकर परिवहन विभाग भी बड़े हादसे की आशंका से घबरा गया। कार का आनन-फानन में ओवरस्पीडिंग में ऑनलाइन चालान कर लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई कर दी गई है। परिवहन विभाग के अनुसार यह देहरादून में अब तक ओवरस्पीड में हुए चालानों में सबसे तेज गति का चालान है।

आरटीओ के अनुसार चालान और लाइसेंस रद्द करने तक कार्रवाई सीमित नहीं रहेगी। कार चालक को नोटिस भेजकर बुलाया जाएगा। सड़क पर राहगीरों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ के मामले में नियमानुसार कार्रवाई कराई जाएगी।

आरटीओ ने सोमवार को हरिद्वार मार्ग पर चेकिंग के दौरान 24 वाहनों के ओवरस्पीड में चालान किए। वहीं, वर्ष 2022-23 में अप्रैल से लेकर फरवरी 2023 तक 4814 वाहनों के ओवरस्पीड में चालान किए गए। वर्ष 2021-22 में 1422 वाहनों के चालान किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *