सीबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे जारी

नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। छात्र सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकतें हैं। अलीगढ़ में अभी तक डीपीएस आगरा रोड के 12वीं के छात्र लक्ष्य भारद्वाज ने कला संकाय में 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने उत्तीर्ण छात्रों को बधाई और शुभकानायें दी हैं।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि ‘सीबीएसई के 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिये गये हैं। यह हर्ष का विषय है कि 12वीं में 87.98 प्रतिशत परीक्षाफल रहा। सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बहुत-बहुत बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं। जिन छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे वे निराश न हों। कोशिश करते रहे सफलता एक दिन जरूर कदम चूमेगी।’
विज्ञापन

डीपीएस आगरा रोड ब्रांच द्वारा जारी अपने टॉपर्स में 12वीं के छात्र लक्ष्य भारद्वाज ने सीबीएस बोर्ड में कला संकाय से 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। विषयवार इन्होंने English में 97, Economicsमें 100, History में 100, Political Science में 100, Informatics Practices में 99 और PHE में 95 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

सीबीएसई बोर्ड से किसी भी प्रकार की मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है। अलीगढ़ के सीबीएसई से संबद्ध स्कूल अपने यहां के टॉपर की डिटेल्स जारी करते हैं, जिसके आधार पर कौन छात्र-छात्रा जिले में टॉप पर चल रहा है, यह अंदाजा लगाया जाता है। इस वर्ष, सीबीएसई ने 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल के बीच आयोजित की थीं और 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च के बीच आयोजित की गईं थीं। छात्रों को ऑनलाइन परिणाम जांचने के लिए रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी का इस्तेमाल करना होगा।

छात्र सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट्स की आधिकारिक वेबसाइट (results.cbse.nic.in) पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकतें हैं। 12वीं में लड़कों के मुकाबले 6.40 फीसदी ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं। देश भर में त्रिवेंद्रम सबसे आगे है। सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की अंतिम परीक्षा में 1,16,145 छात्रों ने 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हासिल किए हैं, जो उत्तीर्ण हुए कुल छात्रों का 7.16 प्रतिशत है।

CBSE Board 10th Result: ऐसे चेक करें रिजल्ट
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र निम्नलिखित चरणों का पालन करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं:
चरण 1: सबसे पहले सीबीएसई रिजल्ट्स की आधिकारिक वेबसाइट (results.cbse.nic.in. या cbse.nic.in.) पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर सीबीएसई 10वीं/12वीं रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: रोल नंबर, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और एडमिट कार्ड आईडी सबमिट करें।
चरण 4: सीबीएसई बोर्ड परिणाम 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
चरण 5: अनंतिम मार्कशीट देखें और डाउनलोड करें।

CBSE 12th Result 2024: ऐसे चेक करें रिजल्ट

सबसे पहले सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट्स की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाएं।
यहां 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए तीन सर्वर लिंक उपलब्ध होंगे।
किसी भी एक लिंक पर क्लिक करें।
अब अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करें।
सबमिट पर क्लिक करें।
रिजल्ट खुलकर स्क्रीन पर आ जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *