सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट जारी

नई दिल्ली . सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 जारी कर दिए हैं. सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2025 CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और digilocker.gov.in पर चेक कर सकते हैं. इस साल 1,11,544 स्टूडेंट्स (6.59%) ने 90% या उससे ज्यादा अंक हासिल किए हैं.

सबकी नजरें जवाहर नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय पर टिकी हुई थीं. इस साल जवाहर नवोदय विद्यालय के स्टूडेंट्स का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा है. पिछले साल जवाहर नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय में कांटे की टक्कर थी. लेकिन इस बार जेएनवी ने पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जवाहर नवोदय विद्यालय 98.90% पास प्रतिशत के साथ टॉप पर है. इसके बाद केंद्रीय विद्यालय (KV) 98.81% और प्राइवेट स्कूल 88.55% पर रहे,

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 चेक करने की सुविधा digilocker.gov.in पर भी है. इसके साथ ही डिजिलॉकर की ऐप पर भी सीबीएसई रिजल्ट 2025 चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको 6 डिजिट सिक्योरिटी कोड का इस्तेमाल करके अपना डिजिलॉकर अकाउंट एक्टिवेट करना होगा. डिजिलॉकर पर भी ट्रैफिक बढ़ने की आशंका है. इसलिए अकाउंट पहले से एक्टिव कर लें. सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए उमंग वेबसाइट/ऐप, IVRS और SMS सुविधाओं का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

सीबीएसई 10वीं रिजल्ट की घोषणा हो चुकी है. लेकिन अभी इसे चेक करने का लिंक एक्टिव नहीं हुआ है. सीबीएसई 10वीं परीक्षा 2025 में शामिल हुए लाखों स्टूडेंट्स रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2025 डायरेक्ट लिंक जल्द ही वेबसाइट और डिजिलॉकर पर एक्टिव कर दिया जाएगा. सीबीएसई बोर्ड 12वीं की मार्कशीट डिजिलॉकर पर अपलोड कर दी गई है. लेकिन 10वीं की मार्कशीट के लिए फिल्हाल इंतजार करना पड़ेगा.

इस साल सीबीएसई 10वीं में कुल 1,41,353 स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट श्रेणी में रखा गया है. यह संख्या टोटल स्टूडेंट्स की 5.96 फीसदी है. 2024 में कंपार्टमेंट में 1,32,337 स्टूडेंट्स थे.सीबीएसई बोर्ड 10वीं परिणाम 2025 में 1,99,944 स्टूडेंट्स (8.43%) को 90 प्रतिशत से ज्यादा नंबर मिले हैं, जबकि, 45516 विद्यार्थियों (1.92%) ने 95% से ज्यादा मार्क्स हासिल किए हैं.सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं. जानिए, सीबीएसई 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 कौन दे सकता है-

कक्षा 10वीं के जो स्टूडेंट्स 1 या 2 विषयों में फेल हो जाते हैं और कक्षा 12 के जो छात्र 01 विषय में फेल हैं, उन्हें कंपार्टमेंट श्रेणी में रखा जाता है.छठे, 7वें विषय को बदलकर उत्तीर्ण घोषित किए गए छात्र अनुत्तीर्ण विषय में शामिल हो सकते हैं.कक्षा 10 और कक्षा 12 के जो छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं, लेकिन क्रमशः 02 और 01 विषय में अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहते हैं.पूरक परीक्षा जुलाई 2025 के पहले / दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी और यह उसी सिलेबस पर आयोजित की जाएगी, जिस पर मुख्य परीक्षा 2025 आयोजित की गई थी.

सीबीएसई में किस रीजन का रिजल्ट कैसा रहा?

सीबीएसई रीजन का नाम – पास परसेंट
त्रिवेन्द्रम (Trivandrum) – 99.79%
विजयवाड़ा (Vijaywada) – 99.79%
बेंगलुरु (Bengaluru) – 98.90%
चेन्नई (Chennai) – 98.71%
पुणे (Pune) – 96.54%
अजमेर (Ajmer) – 95.44%
दिल्ली पश्चिम (Delhi West) – 95.24%
दिल्ली पूर्व (Delhi East) – 95.07%
चंडीगढ़ (Chandigarh) – 93.71%
पंचकूला (Panchkula) – 92.77%
भोपाल (Bhopal) – 92.71%
भुवनेश्वर (Bhubaneswar) – 92.64%
पटना (Patna) – 91.90%
देहरादून (Dehradun) – 91.60%
प्रयागराज (Prayagraj) – 91.01%
नोएडा (Noida) – 89.41%
गुवाहाटी (Guwahati) – 84.14%

सीबीएसई 10वीं रिजल्ट जारी हो गया है लेकिन बोर्ड ने अभी तक वेबसाइट या डिजिलॉकर पर इसे अपलोड नहीं किया है. इसलिए स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि कुछ देर इंतजार करके फिर से कोशिश करें.

सीबीएसई 10वीं स्कूल श्रेणियों का प्रदर्शन
नवोदय विद्यालय (जेएनवी)- 99.49%
केवीएस (केंद्रीय विद्यालय)- 99.45%
इंडिपेंडेंट/ प्राइवेट- 94.17%
एसटीएसएस- 91.53%
सरकारी- 89.26%
गवर्नमेंट एडेड- 83.94

सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2025 में लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों को पीछे छोड़ा है. लड़कियों का पास प्रतिशत 94.75% रहा, जबकि लड़कों का 92.71% फीसदी. इस तरह लड़कियां 2.04% आगे रहीं. वहीं, ट्रांसजेंडर्स का पास प्रतिशत 95 फीसदी रिकॉर्ड किया गया है.सीबीएसई बोर्ड के अनुसार, इस साल कुल 21,84,117 स्टूडेंट्स ने 10वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 21,65,805 परीक्षा में शामिल हुए थे और 20,27,340 सफल रहे.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम 2025 घोषित कर दिए हैं. इस साल बोर्ड ने कुल 93.66% छात्रों को सफल घोषित किया है, जो पिछले सालों की तुलना में बेहतरीन प्रदर्शन दर्शाता है.केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है. इसमें 93.66% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इस साल भी लड़कियों ने बाजी मारी है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट राज्यों के हिसाब से भी घोषित किया है. इसमें उत्तर प्रदेश का रिजल्ट 80.10% और बिहार का 78.83 फीसदी रहा है. वहीं, मध्य प्रदेश का 82.46 फीसदी है.

अरुणाचल प्रदेश – 79.02%
असम – 90.41%
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह- 92.54
आंध्र प्रदेश- 99.51
बिहार- 78.83
छत्तीसगढ़- 82.17
चंडीगढ़- 90.91
दमन और दीव- 95.54
दिल्ली- 95.23
दादरा और नगर हवेली- 92.22
विदेशी स्कूल- 94.67
गोवा- 98.06
गुजरात- 92.96
हरियाणा- 91.04
हिमाचल प्रदेश- 92.76
झारखंड- 88.16
जम्मू और कश्मीर- 94.75
कर्नाटक- 95.95
केरल- 99.32
लद्दाख- 52.46
लक्षद्वीप- 100
मेघालय- 95.23
मणिपुर- 86.78
मध्य प्रदेश- 82.46
महाराष्ट्र- 90.68
मिजोरम- 87.48
नागालैंड- 95.31
ओडिशा- 78.74
पंजाब- 92.47
पुडुचेरी- 90.39
राजस्थान- 89.47
सिक्किम- 89.41
त्रिपुरा- 73.31
तेलंगाना- 99.73
तमिलनाडु- 98.48
उत्तराखंड- 86.15
उत्तर प्रदेश- 80.10
पश्चिम बंगाल- 89.16

सीबीएसई बोर्ड 12वीं में ट्रांसजेंडर्स का पास प्रतिशत 100% रहा है. पिछले साल यानी 2024 में 50 प्रतिशत ट्रांसजेंडर स्टूडेंट्स पास हुए थे.सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट 2025 के साथ CBSE 12th Marksheet 2025 भी जारी की गई है. आप इसे results.digilocker.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. यह प्रोविजनल मार्कशीट है.सीबीएसई ने पिछले कुछ सालों की तरह इस बार भी टॉपर लिस्ट जारी नहीं की है. स्टूडेंट्स के बीच अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए बोर्ड के पहले के निर्णय के अनुसार, सीबीएसई कोई मेरिट सूची तैयार और घोषित नहीं करता है. साथ ही, बोर्ड अपने स्टूडेंट्स को प्रथम, द्वितीय या तृतीय श्रेणी भी नहीं देता है.

हालांकि, बोर्ड उन टॉप 0.1% स्टूडेंट्स को मेरिट प्रमाणपत्र जारी करेगा, जिन्होंने विषयों में सबसे अधिक अंक प्राप्त किए हैं. मेरिट प्रमाणपत्र संबंधित स्टूडेंट के डिजिलॉकर में उपलब्ध कराया जाएगा.सीबीएसई स्कूलों के विदेशी स्टूडेंट्स भी सीबीएसई डिजिलॉकर पेज के जरिए ईमेल आईडी पर अपने डिजिटल दस्तावेज प्राप्त कर सकते हैं. ओरिजिनल मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट स्कूल से मिलेगा.

निजी छात्रों को भी उनके डिजिलॉकर में इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज उपलब्ध कराए जाएंगे, जिन्हें उनके
आधार नंबर के जरिए एक्सेस किया जा सकेगा. क्षेत्रीय कार्यालय, दिल्ली पूर्व और दिल्ली पश्चिम के छात्रों को छोड़कर मुद्रित दस्तावेज परीक्षा फॉर्म में दिए गए पते पर भेजे जाएंगे. दिल्ली पूर्व और दिल्ली पश्चिम के छात्रों के लिए, मुद्रित दस्तावेज उस परीक्षा केंद्र पर उपलब्ध होंगे, जहां उन्होंने परीक्षा दी है. देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2025 में कुल 95.18 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इस साल दिल्ली से कुल 3,08,105 स्टूडेंट्स ने सीबीएसई क्लास 12 एग्जाम के लिए रजिस्टर किया था. इनमें से 3,06,733 ने परीक्षा दी थी और 2,91,962 इसमें पास हुए हैं.

CBSE परिणाम की घोषणा के तुरंत बाद अपने डिजिटल अकादमिक रिपोजिटरी “परिणाम मंजूषा” के माध्यम से डिजिटल अकादमिक दस्तावेज जैसे मार्क-शीट सह प्रमाण पत्र, माइग्रेशन प्रमाण पत्र और कौशल प्रमाण पत्र (जहां भी लागू हो) प्रदान करेगा.CBSE स्कूलों को अपने छात्रों के डिजिटल अकादमिक दस्तावेजों को डिजिलॉकर के माध्यम से डाउनलोड करने के लिए अपने अकादमिक रिपोजिटरी, परिणाम मंजूषा तक पहुंच भी दे रहा है. स्कूल https://cbse.digitallocker.gov.in/ पर साइन इन विकल्प पर क्लिक करके और सीबीएसई द्वारा पहले से साझा किए गए लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन कर सकते हैं.विदेशों में सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों के छात्रों के लिए भी डिजिलॉकर एक्सेस बढ़ा दिया गया है. इन स्कूलों के छात्र निम्नलिखित तरीकों से डिजिलॉकर के माध्यम से अपने डिजिटल शैक्षणिक दस्तावेजों तक पहुंच सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *