दायित्वों का निर्वहन कुशलता एवं संवेदनशीलता के साथ करें

रुद्रप्रयाग: वर्ष-2023 श्री केदारनाथ धाम की यात्रा को सुव्यवस्थित एवं सफलता पूर्वक संचालित करने के लिए आने वाले तीर्थ यात्रियों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए यात्रा व्यवस्थाओं में रोस्टरवार तैनात किए जा रहे सेक्टर एवं सहायक सेक्टर आॅफिसरों को विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डाॅ. सौरभ गहरवार के निर्देशन में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार की अध्यक्षता में उचित प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया ताकि यात्रा के सफल संचालन में किसी प्रकार की कोई परेशानी एवं दिक्कत न होने पाए।

केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन के लिए जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने उपस्थित सेक्टर एवं सहायक अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि श्री केदारनाथ धाम में दर्शन करने आने वाले तीर्थ यात्रियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए उन्होंने सेक्टर अधिकारियों से कहा कि उन्हें जो दायित्व एवं जिम्मेदारी उन्हें दी गई हैं वे अपनी जिम्मेदारी एवं दायित्वों का निर्वहन कुशलता एवं संवेदनशीलता के साथ करें।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में मानसून की दृष्टिगत यात्रा मार्ग में जगह-जगह भू-स्खलन हो रहा है। इसके लिए उन्होंने निर्देश दिए हैं कि संवेदनशील एवं भू-स्खलन क्षेत्रों में यदि किसी व्यक्ति का टैंट एवं दुकान संचालित की जा रही हैं तो ऐसे स्थानों से उन्हें हटाने की उचित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने कहा कि यात्रा व्यवस्था के सफल संचालन हेतु सेक्टर अधिकारियों एवं सहायक सेक्टर अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने सभी सेक्टर एवं सहायक सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिस भी सेक्टर में उनकी तैनाती की गई है वह उस क्षेत्र के सभी अधिकारियों, कार्मिकों, क्षेत्र के व्यापारियों एवं स्थानीय लोगों से बेहतर समन्वय स्थापित करें ताकि किसी भी प्रकार की व्यवस्था एवं समस्या का त्वरित निराकरण किया जा सके।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि यदि यात्रा मार्ग में किसी प्रकार की कोई समस्या होती है तो जिसमें सफाई व्यवस्था से संबंधित, पानी, विद्युत, स्वास्थ्य, हैली से संबंधित आदि समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों के मोबाइल नंबर सभी सेक्टर एवं सहायक सेक्टर अधिकारियों के पास होना आवश्यक है ताकि वह तत्काल संबंधित अधिकारी को सूचना प्रेषित करते हुए संबंधित समस्या का त्वरित समाधान किया जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी आने वाले यात्रियों एवं सभी लोगों के साथ अपना मधुर व्यवहार रखें।

इस अवसर पर डाॅ. अमित सिंह ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि यात्रा मार्ग में संचालित हो रहे घोड़े-खच्चरों के साथ किसी प्रकार की कोई पशु क्रूरता न हो एवं बीमार व कमजोर घोड़े-खच्चरों का किसी भी दशा में संचालन न हो इसके लिए जी मैक्स द्वारा पोर्टल तैयार किया गया है जिसमें संचालित होने वाले घोड़े-खच्चर, मालिक एवं हाॅकर का पूरा विवरण उपलब्ध कराया गया है।

यदि किसी के द्वारा किसी भी तरह से पशु क्रूरता एवं ओवर रेटिंग करता पाया जाता है तो उसका रजिस्ट्रेशन नंबर डालने से ही उसको ब्लाॅक करने की भी व्यवस्था की गई है। इस संबंध में उन्हें जो भी जानकारी दी जा रही है उस जानकारी को ठीक ढंग से ग्रहण कर लें ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।

इस अवसर पर सूचना अधिकारी रती लाल शाह, पर्यटन विभाग से संजय मेहरा सहित संबंधित सेक्टर एवं सहायक सेक्टर अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *