की सड़कों पर देश भर से चार लाख भिखारी पहुंचे

कराची। रमजान के पवित्र महीने में पाकिस्तान के कराची की सड़कों पर देश भर से बड़ी संख्या में भिखारी पहुंच रहे हैं। कराची के अतिरिक्त महानिरीक्षक इमरान याकूब का कहना है कि चार लाख के करीब भिखारी अबतक यहां पहुंच चुके हैं। इस बीच अपराधी भी सक्रिय हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि यहां रोज होने वाले अपराध चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। इन पर लगाम लगाने के लिए अतिरिक्त कैमरे लगाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे हम असली अपराधियों तक पहुंच सकें। कराची में सिर्फ रमजान के दौरान ही 19 लोग स्ट्रीट क्राइम का शिकार हो चुके हैं।

अगर जनवरी से देखें, तो लुटेरों का प्रतिरोध करने पर जान गंवाने वालों की संख्या 55 हो गई है। हालात की गंभीरता को देखते हुए ला एंड आर्डर की स्थिति को लेकर सिंध हाईकोर्ट प्रांतीय अधिकारियों को चेतावनी जारी कर चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *