नई दिल्ली। राजस्थान के बाड़मेर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां सुबह सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां बालोतरा में ट्रेलर-स्कॉर्पियो की आमने सामने भीषण टक्कर हो गई।
इस दौरान चार लोगों की जिंदा जलने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। इसके साथ ही इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल है। जिसे उपचार के लिए जोधपुर रेफर किया गया है।
इस दर्दनाक सड़क हादसे के शिकार हुए लोग सिणधरी (बालोतरा) से गुड़ामालानी (बाडमेर) जा रहे थे। सभी गुड़ामालानी के डाभड़ के रहने वाले थे।