दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं की लिस्ट में भारत ने मारी बाजी

नई दिल्लीः 2025 की Global Firepower सूची में दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं की रैंकिंग जारी की गई है. इस सूची में भारत चौथे स्थान पर है, जबकि पाकिस्तान टॉप 10 से बाहर हो गया है. जानिए अमेरिका, रूस, चीन समेत अन्य देशों की सैन्य क्षमताओं के बारे में विस्तार से.

Global Firepower Index 2025 ने दुनिया की सैन्य ताकतों का मूल्यांकन किया है, जिसमें 145 देशों की सेनाओं की क्षमताओं का विश्लेषण किया गया है. पाकिस्तान टॉप-10 से बाहर हो गया है.संयुक्त राज्य अमेरिका की सेना इस सूची में पहले स्थान पर है. अमेरिका की सैन्य शक्ति में अत्याधुनिक तकनीक, विशाल रक्षा बजट, और वैश्विक सैन्य नेटवर्क शामिल हैं. इसके पास 13,043 विमान, 4,640 टैंक, और 2,127,500 सक्रिय सैनिक हैं.

रूस की सेना दूसरे स्थान पर है. इसके पास दुनिया का सबसे बड़ा परमाणु हथियारों का भंडार है. रूस की सैन्य ताकत में 3,570,000 सक्रिय सैनिक, 4,292 विमान, और 5,750 टैंक शामिल हैं.चीन की सेना तीसरे स्थान पर है. चीन ने अपनी सेना का तेजी से आधुनिकीकरण किया है, जिससे यह एशिया और उससे आगे एक प्रमुख शक्ति बन गई है. इसके पास 3,170,000 सक्रिय सैनिक, 3,309 विमान, और 6,800 टैंक हैं.

भारत की सेना चौथे स्थान पर है. भारत की सैन्य ताकत में 5,137,550 सक्रिय सैनिक, 2,229 विमान, और 4,201 टैंक शामिल हैं. भारत ने हाल ही में पाकिस्तान के साथ सैन्य झड़पों के दौरान अपनी सैन्य शक्ति का जबरदस्त प्रदर्शन किया है.दक्षिण कोरिया की सेना पांचवे स्थान पर है. यह देश तकनीकी रूप से उन्नत और अत्यधिक अनुशासित सेना रखता है, जो उत्तर कोरियाई खतरों का मुकाबला करने पर केंद्रित है. इसके पास 3,820,000 सक्रिय सैनिक, 1,592 विमान, और 2,236 टैंक हैं.

यूनाइटेड किंगडम की सेना छठे स्थान पर है. यूके की सेना अपने व्यावसायिकता, परमाणु निवारक, और रॉयल नेवी और आरएएफ के माध्यम से वैश्विक पहुंच के लिए जानी जाती है. इसके पास 1,108,860 सक्रिय सैनिक, 631 विमान, और 227 टैंक हैं.फ्रांस की सेना सातवें स्थान पर है. फ्रांस न सिर्फ नाटो का सदस्य है, बल्कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य भी है. इसके पास 376,000 सक्रिय सैनिक, 976 विमान, और 215 टैंक हैं.

जापान की सेना आठवें स्थान पर है. जापान की सेना तकनीकी रूप से उन्नत है और इसके पास 328,150 सक्रिय सैनिक, 1,443 विमान, और 521 टैंक हैं.तुर्की की सेना नौवें स्थान पर है. तुर्की की सेना की ताकत में 883,900 सक्रिय सैनिक, 1,083 विमान, और 2,238 टैंक शामिल हैं.इटली की सेना दसवें स्थान पर है. इसके पास 289,000 सक्रिय सैनिक, 729 विमान, और 200 टैंक हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *