इजरायल का ‘ब्रह्मास्त्र’ हुआ फेल!

तेल अवीव: लेबनान में मौजूद ईरान समर्थित चरमपंथी गुट हिजबुल्लाह ने इजरायल के मशहूर एयर डिफेंस सिस्टम आयरन डोम को नष्ट करने का दावा किया है। इजरायल के आयरन एयर डिफेंस को दुनिया का सबसे ताकतवर और सुरक्षित सिस्टम माना जाता है। लेकिन हिजबुल्लाह के दावे के बाद इस पर सवाल उठने लगे हैं।

खास बात ये है कि जब बीते अप्रैल में ईरान ने अपने सैंकड़ों ड्रोन और मिसाइलें इजरायल पर दागी थीं, उस समय भी इजरायली एयर डिफेंस को कोई नुकसान नहीं हुआ था। आयरन डोम को नष्ट करने की खबर ऐसे समय आई है जब इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनान में तेज अभियान शुरू करने की धमकी दी है।

हिजबुल्लाह ने 5 जून को दावा किया कि उसने रामोट नफ्ताली के पास आयरन डोम एयर डिफेंस सिस्टम लॉन्चर पर हमला किया। संगठन ने हमले में आयरन डोम की बैटरी को नष्ट करने का दावा किया था। समूह ने एक विडियो भी जारी किया, जिसमें एक गाइडेड मिसाइल लॉन्चर लॉन्चर पर हमला करती दिखाई दे रही थी। इजरायल की मीडिया में आईडीएफ के हवाले से कहा गया कि उसे हमले के बाद की स्थिति के बारे में जानकारी नहीं है।

कुछ घंटों बाद सोशल मीडिया पर दूसरे विडियो भी जारी किए गए, जिसमें आईडीएफ के बैरक में तैनात आयरन डोम की बैटरी दिखाई दे रही है। विडियो में इस बैटरी पर हमला करते दिखाया गया है। इन विडियो की अब तक कोई स्वतंत्र पुष्टि नहीं की जा सकती है।

हालांकि, आईडीएफ ने आयरन डोम सिस्टम पर हमले की बात नहीं स्वीकारी है लेकिन यह पहली बार नहीं है जब हिजबुल्लाह ने इस तरह का दावा किया है। इससे पहले 2 जून को हिजबुल्लाह ने ड्रोन का इस्तेमाल करके गोलान हाइट्स में आयरन डोम रडार को नष्ट करने का दावा किया था।

हिजबुल्लाह के दावों के अनुसार, ड्रोन के रडार से टकराने के बाद विस्फोट हुआ था, जिससे उसके आसपास के सैनिक मारे गए और घाल हुए। हिजबुल्लाह के इन दावों की अभी तक किसी स्वतंत्र स्रोत से पुष्टि नहीं हुई है। कुछ पर्यवेक्षकों का कहना है कि गाजा में मौजूद हमास ने आयरन डोम को नष्ट करने का प्रयास किया है लेकिन इस बात का कोई विश्वसनीय सबूत नहीं है कि वे सफल हुए हैं।

ऐसे में हिजबुल्लाह के हमला और महत्वपूर्ण हो जाता है। अगर हिजबुल्लाह का दावा सही साबित होता है तो यह उत्तरी सीमा पर मौजूद यह चरमपंथी समूह यहूदी राष्ट्र के लिए बड़ी चुनौती साबित होने जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *