अयोध्या के लिए चलेंगी 1000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेन

जबलपुर। प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए चौतरफा तैयारी की जा रही है। देशभर से लाखों श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने का अनुमान है ।ऐसे में रेलवे अयोध्या के लिए 1000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी में है। जानकारी के मुताबिक रेलवे दिल्ली मुंबई चेन्नई जम्मू बेंगलुरु पुणे कोलकाता और नागपुर सहित कई शहरों से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगा।

रेलवे बोर्ड ने देश के सभी रेल ज़ोन मुख्यालयों को यह निर्देश दिए हैं कि वह यात्रियों की संख्या देखते हुए ट्रेनों के लिए अलर्ट रहे। इधर अयोध्या में राम मंदिर की तर्ज पर भव्य रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है। यह रेलवे स्टेशन ऐसा होगा जहां पहुंचने पर यात्रियों को राम मंदिर पहुंचने जैसा एहसास होगा।

बता दें कि स्टेशन में बिल्डिंग को राजस्थान भारतपुर के उन्हीं पत्थरों से संवारा जा रहा है जिनका इस्तेमाल राम मंदिर निर्माण में हो रहा है। रेलवे, अयोध्या रेलवे स्टेशन की क्षमता 20 गुनी बढ़ा रहा है। अयोध्या रेलवे स्टेशन में जहां 5000 यात्रियों की क्षमता थी उसे अब एक लाख यात्रियों के हिसाब से विकसित किया जा रहा है।

रेलवे स्टेशन में तीन से बढ़कर 6 प्लेटफार्म तैयार किया जा रहे हैं और स्टेशन को ग्राउंड प्लस टू फ्लोर का बनाया जा रहा है। विकास का यह कार्य दो चरणों में किया जाना है, जिसमें 240 करोड़ रूपों की लागत से पहले चरण का काम 30 दिसंबर को पूरा होगा।

: बताया जा रहा है कि देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या के इस नए रेलवे स्टेशन का लोकार्पण कर सकते हैं। यह रेलवे स्टेशन मेट्रो स्टेशन की तरह विकसित हो रहा है जिसमें 12 लिफ्ट 14 एस्केलेटर फूड प्लाजा पूजा की दुकान है क्लॉक रूम डॉरमेट्री और कई रिटायरिंग रूम बनाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *