ऋषिकेश AIIMS में जनरल वॉर्ड के अंदर दौड़ाई पुलिस जीप, मरीज हैरान

ऋषिकेश: उत्तराखंड के ऋषिकेश एम्‍स में एक नर्सिंग अफसर पर महिला डॉक्‍टर ने ऑपरेशन थिएटर के अंदर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। इस पर डॉक्‍टरों ने जबर्दस्‍त आक्रोश था। मंगलवार को पुलिस एम्‍स गई और आरोपी को अरेस्‍ट कर लिया।

लेकिन चर्चा गिरफ्तारी से ज्‍यादा इस बात की थी कि पुलिस की जीप आरोपी को अरेस्‍ट करने के लिए इमारत की चौथी मंजिल तक मरीजों के बीच से, वॉर्डों से होती हुई गई। जीप इमरजेंसी वार्ड से भी ऐसे ही निकली। वजह बताई गई कि आरोपी के खिलाफ लोगों का गुस्‍सा देखते हुए उसे सुरक्षा दी गई थी। पुलिस की इस कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

महिला डॉक्‍टर ने 21 मई को तहरीर देकर बताया कि आरोपी नर्सिंग अफसर ने ऑपरेशन थिएटर में उसके साथ छेड़छाड़ की। घटना 19 मई की बताई गई। महिला डॉक्‍टर के सपोर्ट में तमाम डॉक्‍टर हड़ताल पर चले गए। वे सभी आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। इसी तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मंगलवार रात आरोपी सतीश कुमार को अरेस्‍ट कर लिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी मूल रूप से राजस्‍थान का निवासी है। यह भी कहा जा रहा है कि उसने महिला डॉक्‍टर को अश्‍लील एसएमएस भी भेजा था। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है। उत्‍तराखंड महिला आयोग ने मामले का संज्ञान ल‍िया है और एम्‍स प्रशासन से एक कमिटी बनाकर घटना की जांच करने को कहा है। लेकिन जिस तरह से मरीजों की सुरक्षा को दांव पर लगाकर पुलिस ने अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया और अस्‍पताल के संवेदनशील क्षेत्रों से जीप गुजारी, उसकी आलोचना की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *