रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए अधिशासी अभियंता के घर से लाखों का कैश बरामद

हल्द्वानी:  लघु सिंचाई खंड नैनीताल के अधिशासी अभियंता कृष्ण सिंह कन्याल को विजिलेंस ने बुधवार देर रात गिरफ्तार किया था। उसके घरों की तलाशी लेने पर विजिलेंस को 23.97 लाख रुपए बरामद हुए हैं। आरोपित को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

हल्द्वानी सेक्टर के विजिलेंस सीओ अनिल मनराल ने बताया कि कन्याल के देहरादून और हल्द्वानी आवास पर बुधवार देर रात तक तलाशी ली गई। देहरादून आवास से 16.73 लाख व हल्द्वानी आवास से 3.38 लाख रुपए मिले हैं।

हल्द्वानी के ऊंचापुल स्थित जिस लघु सिंचाई कार्यालय में आरोपित बैठता था वहां से 3.86 लाख रुपए बरामद हुए हैं। इसके अलावा कई महत्वपूर्ण दस्तावेज कब्जे में लिए गए हैं। आरोपित से पूछताछ जारी है। आज शाम तक उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

हल्द्वानी सेक्टर की विजिलेंस टीम ने बुधवार की देर रात लघु सिंचाई खंड नैनीताल के अधिशासी अभियंता (ईई) कृष्ण सिंह कन्याल को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपित ईई ठेकेदार से 10 लाख की गूल (छोटी नहर) निर्माण के नाम पर घूस मांग रहा था। उसे गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

विजिलेंस सीओ अनिल मनराल ने बताया कि कुछ दिन पहले एक युवक ने शिकायत की थी, जिसमें उसने बताया था कि वह ठेकेदार है और गत वर्ष ग्राम खेलिया में लघु सिंचाई विभाग की गूल का ठेका लिया था। इसकी लागत 10 लाख रुपये थी। काम का भुगतान विभाग की ओर से दो बार में किया गया।

आरोप है कि इसी भुगतान के एवज में अधिशासी अभियंता कृष्ण सिंह कन्याल ने 50 हजार रुपये रिश्वत मांगी। बुधवार रात ट्रैप टीम ने लार्ड कृष्णा ग्रीन प्रथम तल वी 109 केदारपुरम मोधरीवाला (देहरादून) व हाल मुकुल विहार तल्ली हल्द्वानी निवासी अधिशासी अभियंता कृष्ण सिंह कन्याल को सिक्स सीजन रिसार्ट नयागांव कालाढूंगी से 50 हजार रुपये रिश्वत लेते दबोच लिया। उसके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *