उत्पादों के स्टॉल लगाए

रुद्रप्रयाग : महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए जा रहे स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और उन उत्पादों की अच्छी बिक्री हो, इस उद्देश्य से जनपद में ‘‘मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना’‘ का आज से शुभारंभ कर दिया गया है। इस योजना के तहत जनपद के सभी विकास खंडों में महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आज (24 अगस्त) से 28 अगस्त, 2023 तक उनके द्वारा तैयार किए उत्पादों के स्टॉल लगाए जा रहे हैं।

खंड विकास अधिकारी जखोली दिनेश मैठाणी ने अवगत कराया है कि आज विकास  खंड जखोली कार्यालय परिसर में ‘‘मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न महिला समूहों की बहनों द्वारा अपने उत्पाद लाए गए तथा उन उत्पादों को विक्रय किया गया। उन्होंने बताया कि ‘‘मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना‘‘ के तहत जिन महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा प्रतिभाग किया गया उनमें जय  नगेला देवता ग्राम कोटी, नागराजा स्वयं सहायता समूह ग्राम कपणियां, घंडियाल देवता कृषि उत्पादक समूह ग्राम कपणियां, राजराजेश्वरी स्वयं सहायता समूह ग्राम कपणियां, उन्नति स्वयं  सहायता समूह ग्राम कपणियां, भांसार पुनर्गठन समूह ग्राम कपणियां तथा लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह ग्राम कपणियां शामिल हैं।

खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट ने अवगत कराया कि ‘‘मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना‘‘ कार्यक्रम में महिला स्वयं सहायता की बहनों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग कर उनके द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की प्रदर्शनी व विक्रय किया गया। महिला स्वयं सहायता समूह की बहनों द्वारा केदारनाथ मंदिर, लोकल दाले, हर्बल धूपबत्ती, जूट बैग व राखियों की प्रदर्शनी व विक्रय किया गया।

उन्होंने बताया कि जिन स्वयं सहायता समूहों की बहनों की द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया उनमें श्री केदार बद्री स्वयं सहायता समूह, झाली स्वयं सहायता समूह, क्षेत्रपाल, उज्जवल, जय मां भगवती तथा अनुष्का स्वयं सहायता समूह की महिलाएं शामिल रहीं।
खंड विकास अधिकारी ऊखीमठ सूर्य प्रकाश शाह ने अवगत कराया है कि ‘‘मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना‘‘ कार्यक्रम के तहत विकास खंड ऊखीमठ की स्वयं सहायता समूह की बहनों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया जिसमें स्वयं सहायता समूह दुर्गा मदमहेश्वर, सिंगलास मनसूना, हिमालय पाली, तुंगेश्वर दैड़ा तथा सरस्वती स्वयं सहायता समूह करोखी की महिलाएं शामिल रहीं।

इस अवसर पर महिला स्वयं सहायता समूहों ने स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों की सराहना की एवं उनका आभार भी व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *