जितना बेशर्म होगे, उतनी ज्यादा सैलरी

दय दिनमान डेस्कः कहते हैं कि वक्त के साथ अगर आपने खुद को अपडेट नहीं किया, तो आप काफी पीछे छूट जाएंगे. यही वजह है कि कंपनियां अपने कर्मचारियों के स्किल को अपडेट करने के लिए उन्हें समय-समय पर ट्रेनिंग देती रहती है.

लेकिन पड़ोसी देश चीन की एक कंपनी ने मार्केट में बने रहने के लिए कर्मचारियों को ऐसी चीज की ट्रेनिंग दी, जिसके बारे में जानकर लोग सोचने पर मजबूर हो गए. यह कंपनी अपने कर्मचारियों को बेशर्म बनने की ट्रेनिंग दे रही है. उनसे यह भी कहा गया कि जो जितना बेशर्म होगा, उसकी सैलरी उतनी ज्यादा होगी. है न अजीब बात.

ये अजीबोगरीब मामला चीन के पूर्वी प्रांत झेजियांग के हैंगझोऊ स्थित एक कॉस्मेटिक कंपनी का है. यह कंपनी करोड़ों रुपये खर्च करके अपने कर्मचारियों को बेशर्म बनने की ट्रेनिंग दे रही है. दरअसल, कंपनी का मानना है कि ऐसा करने से उसके सेल्स में वृद्धि होगी.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, कोरोनाकाल से ही कंपनी काफी संघर्ष कर रही है. ऐसे में कंपनी ने खुद के मार्केट में बने रहने के लिए अपने कर्मचारियों की एक खास ट्रेनिंग देने के बारे में सोचा. इसके लिए बाकायदा जुहाई एंटरप्राइज मैनेजमेंट कंसल्टिंग को हायर किया गया. जिसके बाद ब्रेनवॉश टेक्नीक के जरिए कर्मचारियों को बेशर्म बनने की ट्रेनिंग दी गई, ताकि वह कंपनी को अच्छी सेल्स दिला सकें.

रिपोर्ट के अनुसार, कर्मचारियों को नाचकर और ताली बजाकर सेल्स को प्रमोट करना सिखाया गया. इंस्ट्रक्टर ने उनसे यह भी कहा कि वह जितने ज्यादा बेशर्म होंगे, दुनिया उनके कदमों में होगी. क्योंकि, अगर कंपनी की सेल्स बढ़ी तो उनकी सैलरी भी बढ़ेगी.

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि कंपनी ने इस विचित्र ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए इंस्ट्रक्टर को एक करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया था. मजे की बात यह है कि इसके बाद भी जब कंपनी के सेल्स पर कोई असर नहीं पड़ा तो इंस्ट्रक्टर से पैसे वापस करने की मांग की गई.

जब सोशल मीडिया पर यह बात फैली, तो लोगों ने कंपनी के खूब मजे लिए. कुछ लोगों ने यह भी कमेंट किया कि अगर यह पैसे अपने स्टाफ में बांट देते, तो खुद ब खुद प्रोडक्टिविटी बढ़ जाती और फायदा कंपनी को ही होता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *