देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदला नज़र आएगा. देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की चेतावनी के मुताबिक, आज (बुधवार) उत्तराखंड के लगभग सभी जिलों में बारिश की दस्तक हो सकती है. नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश का अलर्ट है.
वहीं रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, उत्तरकाशी और पौड़ी में गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना जताई गई है. तेज़ हवाएं 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं, जिससे खुले में घूमना खतरे से खाली नहीं होगा. हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर जैसे मैदानी क्षेत्रों में भी तेज़ झोंकों की आशंका है. ऐसे में छाता और सावधानी दोनों साथ रखें, क्योंकि पहाड़ों में मौसम कब करवट ले ले, कहना मुश्किल है.
पिछले दो दिनों से मैदानी इलाकों में धूप की तपिश बढ़ रही थी, लेकिन अब मौसम करवट लेने को तैयार है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के अनुसार, बुधवार को पूरे राज्य में बारिश की संभावना जताई गई है.
पहाड़ी जिलों में पहले ही हल्की फुहारों से मौसम खुशनुमा बना हुआ है और अब गर्जन के साथ बिजली भी चमक सकती है. खासतौर पर नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश के आसार हैं. यानी छाते तैयार रखें और मौसम का मज़ा उठाने को तैयार हो जाएं, क्योंकि उत्तराखंड की वादियां फिर से भीगने वाली हैं.
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज (बुधवार) देहरादून में मुख्यत: मौसम साफ बना रहेगा, हालांकि कुछ इलाकों में आंशिक बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग चेतावनी के मुताबिक, देहरादून जिले के कुछ इलाको में शाम के समय हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है.
हालांकि मौसम विभाग ने 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चलने की भी संभावनाएं जताई हैं. आज (बुधवार) को देहरादून का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं.
देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.2 सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस रहा. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 22.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस रहा.
नई टिहरी का अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बीते दिन देहरादून का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (Dehradun AQI) 53 दर्ज किया गया, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है.