रफाह पर IDF के हवाई हमले में 22 की मौत

इस्राइल:एक तरफ मिस्त्र में इस्राइल-हमास के बीच युद्धविराम को लेकर चर्चा चल रही है और इसी दौरान इस्त्राइली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने दक्षिणी गाजा के राफा शहर पर हवाई हमले कर दिए। इन हमलों में 6 महिलाओं व 5 बच्चों समेत 22 लोगों की मौत हो गई। इन हमलों को लेकर मिस्र समेत अरब देशों ने निंदा की है।

उधर, हमास के साथ जारी वार्ता पर कई देशों के प्रतिनिधि मिले। सोमवार को राफा में इस्राइली हवाई हमलों में कई लोग मलबे में दबे हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि हमले में कई घायल हुए हैं। इस बीच, 10 लाख से अधिक फलस्तीनियों ने मिस्र की सीमा पर शरण मांगी है।

इस्राइली रक्षा बल ने कहा है कि उसने अयता अल-शाब क्षेत्र में सक्रिय एक हिजबुल्ला आतंकी को सैन्य भवन में प्रवेश करते हुए पाया और लड़ाकू विमानों से हमला कर उसे मार डाला। गहराते संकट के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन सोमवार को पश्चिम एशिया पहुंचे। उन्होंने यहां खाड़ी सहयोग परिषद के विदेश मंत्रियों से गाजा में मानवीय तबाही कम करने को युद्धविराम पर जोर दिया। उन्होंने इस्त्राइल से भी इस पर ध्यान देने का आग्रह किया।

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, ब्लिंकन ने इस्राइल की तरफ से पेश किए गए युद्धविराम के प्रस्ताव को ‘असाधारण रूप से उदार’ करार दिया। उन्होंने सऊदी की राजधानी रियाद में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के अध्यक्ष बोर्गे ब्रेंडे से कहा, इस समय गाजा के लोगों और युद्धविराम के बीच एकमात्र कारण हमास है। हमास को जल्दी फैसला करना होगा। उम्मीद है वे सही फैसला लेंगे।

ब्लिंकन के अलावा रियाद में मौजूद मिस्र के विदेश मंत्री समेह शौकरी ने भी युद्धविराम पर गंभीरता से विचार की नसीहत दी। उन्होंने कहा, इस्राइल और हमास दोनों प्रस्ताव स्वीकार करेंगे, इस बात की पूरी उम्मीद है। शौकरी ने सोमवार को रियाद में आयोजित डब्ल्यूईएफ के एक पैनल में कहा, मेज पर युद्धविराम का एक प्रस्ताव है, जिस पर दोनों पक्षों को विचार कर स्वीकार करना है।

पेरिस। सोमवार को पेरिस में भी फलस्तीनियों के समर्थन में छात्रों के विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। यहां सोरबोन विश्वविद्यालय के पास दर्जनों छात्र एकत्र हुए और नारेबाजी की। लगभग 100 प्रदर्शनकारियों ने विश्वविद्यालय के पास विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। इस दौरान फलस्तीनी झंडे लहराए गए और फलस्तीनियों के समर्थन में भाषणबाजी की गई।

पश्चिम एशिया के चिंताजनक हालात को देखते हुए अमेरिका में तनाव बढ़ रहा है। ब्लिंकन ने गाजा में युद्धविराम के साथ-साथ मानवीय सहायता पर जोर दिया है। दरअसल, इस्राइस और हमास के हिंसक के खिलाफ पूरे अमेरिका में विश्वविद्यालयों में छात्र आंदोलन में हजारों गिरफ्तारियां हुई हैं।

अमेरिकी कॉलेज कैंपसों में हंगामे के चलते बड़ी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है। लॉस एंजिलिस व कैलिफोर्निया समेत एरिजोना, इंडियाना और सेंट लुईस तथा वाशिंगटन विवि से छात्र गिरफ्तार हुए।

हमास ने कहा कि समूह के उप गाजा प्रमुख खलील अल-हया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल हमास द्वारा कतर और मिस्र के मध्यस्थों को सौंपे गए युद्धविराम प्रस्ताव के साथ-साथ इसाइल की प्रतिक्रिया पर चर्चा करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *