वाशिंगटन। अमेरिका में फिर शटडाउन का खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि संसद के ऊपरी सदन सीनेट में फं¨डग बिल पर मामला फंस गया है। इस बार हालांकि आंशिक शटडाउन का खतरा है।
सीनेट में शुक्रवार को उस एक समझौते की राह में नया बाधा उत्पन्न हो गया, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि तमाम एजेंसियों के संचालन के लिए फंडिंग में कोई रुकावट नहीं आएगी।
बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में संसद में फंडिंग बिल अटकने से अमेरिका में 43 दिनों तक शटडाउन रहा, जो देश के इतिहास में सबसे लंबा शटडाउन बताया गया था।
सीनेट के डेमोक्रेट्स और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से घोषित इस समझौते में कांग्रेस (संसद) से एक खर्च विधेयक पारित कराने की बात है, जिससे सैन्य से लेकर स्वास्थ्य कार्यक्रमों तक के व्यापक सरकारी कामकाज को कवर किया जाएगा।
जबकि ट्रंप की आव्रजन कार्रवाई के लिए नई सीमा तय करने पर बातचीत जारी रखने पर सहमति बनी है। हालांकि सीनेट में गुरुवार रात उस समय बाधा उत्पन्न हो गया, जब कुछ सांसदों ने इस समझौते पर आपत्ति जताई।
सीनेट की कार्यवाही स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे शुरू होगी, जबकि शटडाउन को टालने के लिए आधी रात तक का समय है। अगर सीनेट से इस समझौते को मंजूरी मिलती है तो फिर इसे रिपब्लिकन के बहुमत वाली प्रतिनिधि सभा से पारित कराना होगा।

