औली में दिखा शानदार नजारा

गोपेश्वर।  चमोली जनपद में आए दिन मौसम का मिजाज बदला रहा है। बुधवार की सुबह से मौसम साफ होने के साथ ही दिनभर धूप खिलने से लोगों ने ठंड से राहत की सांस ली है। बर्फबारी के चलते बदरीनाथ हाइवे हनुमान चट्टी से आगे अवरुद्ध है जबकि चोपता गोपेश्वर हाइवे व जोशीमठ औली मोटर मार्ग यातायात के लिए सुचारु है हालांकि बर्फ के चलते मार्ग पर पिसलन भरा है।

जनपद में आए दिन मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है। मंगलवार की सुबह से आसमान में बादलों के साथ दोपहर बाद लगातार वर्षा व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी जारी रही जिससे कड़ाके की ठंड भी होने लगी थी। बुधवार की सुबह से मौसम साफ होने के चलते दिनभर धूप खिलने के साथ लोगों ने ठंड से राहत की सांस ली है।

औली में आए दिन बर्फबारी के चलते औली बर्फ से लकदक होने के साथ ही पर्यटकों की आए दिन आमद से पर्यटक कारोबारियों में भी खासा उत्साह बना हुआ है। बुधवार को धूप खिलने से बर्फ की सफेद चादर ओढे हुए औली व बर्फ से लकदक पर्वत श्रृखंलाएं पर्यटकों के लिए खासा आर्कषण का केंद्र रहा।

पर्यटकों ने भी औली से पर्वत श्रंखलाओं के इस सुंदर नजारों के कैमरे में कैद करते हुए यादगार बनाया। औली में आए दिन हो रही बर्फबारी के चलते डेढ़ फीट से अधिक बर्फ जमी हुई है। जो विंटर गेम्स के आयोजन के लिए पर्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *