लाभार्थियों को योजनाओं से करना है आच्छादित

रुद्रप्रयाग: विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आज निदेशक, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग, भारत सरकार जनपद प्रभारी पंकज सिंह द्वारा संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई।

विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में निदेशक पंकज सिंह ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जनपद में विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुए लाभार्थियों का विवरण, लोगों द्वारा किया गया प्रतिभाग, वितरित किए गए प्रपत्रों के सापेक्ष अब तक की गई कार्यवाही आदि की जानकारी लेते हुए जनपद की प्रगति से संतुष्टि जाहिर की।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, हम सभी को उन्हें धरातल पर उतारने हेतु प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं को जन सामान्य तक पहुंचाना एवं छूटे हुए लाभार्थियों को योजनाओं से आच्छादित करना है।

उन्होंने कहा कि दूरस्थ एवं योजनाओं से वंचित पात्र लोगों के द्वार पर जाकर उनसे आवेदन प्राप्त कर लाभान्वित करना तथा योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने में विकसित भारत संकल्प यात्रा सफल सिद्ध हुई है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के भावी परिणाम हमें अभी से देखने को मिलने लगे हैं। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के हाईलाइट्स, लाभार्थियों के वीडियो आदि विवरण शेयर करने को कहा। इससे पूर्व पीपीटी के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, परियोजना निदेशक विमल कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एचसीएस मार्तोलिया, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार डोभाल, अधिशासी अभियंता जल संस्थान अनीश पिल्लई, जल निगम नवल कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्षवर्धन भट्ट, जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत, मत्स्य निरीक्षक संजय बुटोला, खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट, ऊखीमठ सूर्य प्रकाश शाह, जखोली कमल सिंह पंवार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *