Budget 2021: आम आदमी पर और बढ़ेगा बोझ?

नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2021-22 के लिए आम बजट पेश करते हुए पेट्रोल और डीजल पर कृषि सेस लगाने का एलान किया है। उन्होंने पेट्रोल पर 2.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर चार रुपये प्रति लीटर के हिसाब से कृषि सेस लगाने की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने कहा, ‘मैं कुछ चीजों पर कृषि अवसंरचना और विकास सेस लगाने का प्रस्ताव करती हूं।’ हालांकि, कहा जा रहा है कि ये सेस कंपनियों को देना होगा, आम लोगों पर इसका कोई असर नहीं होगा।

वहीं बिना ब्रांड वाले पेट्रोल और डीजल पर क्रमश: 1.40 और 1.80 रुपये प्रति लीटर मौलिक उत्पाद शुल्क लगेगा। इसी तरह पेट्रोल-डीजल पर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क भी अब क्रमश: 11 रुपये और आठ रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है।

पेट्रोल-डीजल के अलावा एल्कोहॉलिक बेवरेज (मादक पेय) पर 100 फीसदी सेस लगाया जाएगा। वहीं, कच्चे सोयाबीन और सूरजमुखी तेल पर 20 फीसदी और कच्चे पाम तेल पर 17.5 फीसदी कृषि सेस लगाया जाएगा।

 

फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 86.30 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 76.48 रुपये प्रति लीटर है। वैसे तो पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी है, लेकिन पिछले महीने यानी जनवरी में महज 10 दिन ही पेट्रोल महंगा हुआ। हालांकि इतने ही दिनों में यह 2.59 रुपये महंगा हो गया है। कुछ ऐसा ही हाल डीजल का भी है। डीजल भी नए साल में महज 10 दिनों में 2.61 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

हाल ही में अमेरिका के एनर्जी इंर्फोमेशन एडमिनिस्ट्रेशन (ऊर्जा सूचना प्रशासन) की एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें कहा गया था कि कोरोना महामारी के कारण दुनियाभर में कच्चे तेल की मांग घट गई है। वैश्विक अर्थव्यवस्था में बीते साल तेल की मांग नौ फीसदी घटी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2020 के दौरान कच्चे तेल की वैश्विक मांग 92.20 मिलियन बैरल प्रतिदिन रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *