गाजा में भीषण लड़ाई जारी

यरुशलम। गाजा में रफाह सहित कई स्थानों पर इजरायली सेना और फलस्तीनी लड़ाकों के बीच भीषण लड़ाई चल रही है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रफाह में कुछ हफ्तों में लड़ाई खत्म होने का अनुमान जताया है।

इस बीच संयुक्त राष्ट्र के वाहन पर इजरायल के हमले को लेकर इजरायल और वैश्विक संस्था में कड़वाहट बढ़ गई है। इजरायल ने वीडियो फुटेज जारी कर संयुक्त राष्ट्र फलस्तीनी राहत एजेंसी के कार्यालय और वाहनों में सशस्त्र लोगों की मौजूदगी पर सवाल उठाए हैं। पूछा है कि ये सशस्त्र लोग कौन हैं। इजरायल को आशंका है कि ये हमास के लड़ाके हो सकते हैं।

गाजा में सबसे बड़े शरणार्थी क्षेत्र जबालिया में इजरायली टैंकों द्वारा की गई गोलाबारी में बड़ी संख्या में मकान ध्वस्त हुए हैं। वहां पर इजरायली सेना को हमास और इस्लामिक जिहाद ग्रुप से कड़ा प्रतिरोध झेलना पड़ रहा है। इसके अतिरिक्त मध्य गाजा, उत्तरी गाजा और गाजा सिटी में भी इजरायली हमले जारी हैं।

उत्तरी गाजा के जेतौन में इजरायली गोलाबारी में दर्जनों लोगों के मारे जाने की सूचना है। इस बीच इजरायल के कब्जे वाले फलस्तीनी क्षेत्र वेस्ट बैंक में टकराव जारी है। बुधवार को विश्वविद्यालय छात्र 20 वर्षीय आयसर मुहम्मद शफी की इजरायली फायरिंग में मौत हो गई है। यह घटना अल-बीरे शहर में हुए टकराव के दौरान हुई।

गाजा युद्ध के दौरान इजरायली सुरक्षा बलों की फायरिंग में वेस्ट बैंक में करीब 500 फलस्तीनी मारे जा चुके हैं। इस बीच हमास समर्थक यमन के हाउती विद्रोहियों ने दावा किया है कि उन्होंने बुधवार को लाल सागर में एक अमेरिकी युद्धपोत और मालवाहक जहाज डेस्टिनी पर हमला कर उन्हें नुकसान पहुंचाया है।

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि इजरायल गाजा के भविष्य की योजना पर अपना रुख स्पष्ट करे। अमेरिका को युद्ध के बाद गाजा पर इजरायल का कब्जा और हमास का शासन स्वीकार्य नहीं है। हम वहां पर अराजक स्थिति नहीं चाहते हैं और न ऐसा खालीपन चाहते हैं जिससे वहां पर गलत लोग जगह बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *