उत्तराखंड में तेजी से फैल रहा कोरोना

देहरादून।उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। साल शुरू होते-होते हालात काबू में थे, पर अब स्थिति भयावह होती जा रही है। राज्य के 11 जिलों में संक्रमण दर पांच प्रतिशत से ज्यादा है। इनमें भी तीन मैदानी व दो पहाड़ी जिले ऐसे हैं, जहां संक्रमण दर दस प्रतिशत से अधिक है।

कोरोना वायरस के आंकड़ों का विश्लेषण कर रही संस्था सोशल डेवलपमेंट फार कम्युनिटी फाउंडेशन ने अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट जारी की है। संस्था के अध्यक्ष अनूप नौटियाल ने बताया कि 10 से 16 जनवरी के बीच राज्य में संक्रमण दर 11.17 प्रतिशत रही।

जबकि एक सप्ताह पहले 3-9 जनवरी के बीच यह 4.73 प्रतिशत थी। जाहिर है कि सप्ताहभर के भीतर संक्रमण दर में तेजी से उछाल आया है।

मैदानी जिलों में देहरादून, नैनीताल व ऊधमसिंह नगर सर्वाधिक प्रभावित हैं, जहां संक्रमण दर दस प्रतिशत से ऊपर रिकार्ड की गई है। इसके अलावा टिहरी और पौड़ी गढ़वाल में भी संक्रमण दर दस प्रतिशत से ऊपर है।

ऐसे में जरूरी है कि आम लोग से लेकर राजनीतिक दल अपनी जिम्मेदारी समझें और कोविड-नियमों का सख्ती से पालन करें। क्योंकि अनुशासित सामुदायिक व्यवहार से ही इस महामारी को मात दी जा सकती है।

उत्तराखंड में किस तेजी के साथ कोरोना संक्रमण फैल रहा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां एक्टिव केस 18 हजार के पार पहुंच गए हैं। देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 7730 सक्रिय मामले हैं। इसके साथ ही नैनीताल में 2629, हरिद्वार में 2534 और ऊधमसिंह नगर में 1943 एक्टिव केस हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *