बारिश: 56 लोगों की हुई मौत, हजारों लोग विस्थापित

नई दिल्ली : दुबई के बाद अब ब्राजील में भी बारिश ने कहर बरपाया है। पहले मूसलाधार बारिश और उसके बाद बाढ़ और भूस्‍खलन के कारण कम से कम 56 लोगों की मौत हो गई। वहीं इन सबके बाद हजारों लोगों को विस्‍थापित होना पड़ा है।  सरकार के हवाले से यह जानकारी साझा की है। बारिश के कारण ढह चुके घरों, पुलों और सड़कों के मलबे के बीच फंसे लोगों का पता लगाकर उन्‍हें बचाने के लिए रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

गवर्नर लेइट ने इस गंभीर वास्तविकता को स्वीकार करते हुए दुख व्‍यक्‍त किया कि बचाव के प्रयास जारी रहने के कारण मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है। उन्‍होंने कहा, “हम (हमारे) इतिहास की सबसे खराब आपदा से निपट रहे हैं।”

राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा ने प्रभावित क्षेत्र को पूर्ण समर्थन देने का वादा किया और आश्वासन दिया कि मौसम की मुश्किल परिस्थितियों के कारण होने वाली पीड़ा को कम करने के लिए “मानवीय या भौतिक संसाधनों की कोई कमी नहीं होगी।”

राज्य की मुख्य गुइबा नदी के चिंताजनक स्तर तक पहुंचने की आशंका है, जिससे मौजूदा संकट और बढ़ जाएगा। लगातार बारिश के कारण बुनियादी ढांचे को गंभीर नुकसान हुआ है। इस गंभीर स्थिति के कारण अधिकारियों ने नदियों और भूस्खलन की आशंका वाली पहाड़ियों के पास रहने वालों से उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों को खाली करने का आग्रह किया है। वहीं पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं तक लोगों की पहुंच बाधित हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *