उत्तराखंड में फिर बढ़ने लगा कोरोना

देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। आलम ये है कि तीन दिन में राज्य में 13 हजार 702 लोग संक्रमित मिले हैं, जबकि 16 मरीजों की मौत हो गई है। वहीं, एक्टिव केस 24255 तक पहुंच गए हैं। देहरादून जिले की बात करें तो यहां बीते तीन दिन से कोरोना के केस 1600 के पार ही मिल रहे हैं।

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ बढ़कर 386951 पहुंच गया है। हालांकि, 347175 संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं, जबकि 7460 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 24255 मामले एक्टिव हैं, जबकि 8061 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं।

दून में कोरोना का संक्रमण का आंकड़ा पिछले तीन दिन से 1600 से ऊपर बना हुआ है। गुरुवार के हेल्थ बुलेटिन में भी कोरोना के 1601 नए मामले दर्ज किए गए। इससे पहले बुधवार को 1678 व मंगलवार को 1687 नए मामले दर्ज किए गए थे।

कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक सबसे ज्यादा मामले देहरादून जिले में देखने को मिले हैं। यहां 128873 मामले सामने आए हैं। वहीं, इसके बाद हरिद्वार में 57762 और नैनीताल में 45871 मामले सामने आ चुके हैं। मामलों में लगातार हो रहे इजाफे से सरकार के साथ ही आम जन की भी चिंता बढ़ गई है।

उत्तराखंड में अब तक कोरोना के 386951 मामले आए हैं, जिनमें से 347175 (89.72 प्रतिशत) कोरोना को मात दे चुके हैं। कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 24 हजार से 24255 तक पहुंच गई है। देहरादून में सबसे अधिक 1124 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा नैनीताल में 3435, हरिद्वार में 3389 और ऊधमसिंहनगर में 1860 सक्रिय मामले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *