DAV: 75 प्रतिशत से अधिक अंक वालों को ही बीए में मिलेगा प्रवेश

देहरादून : डीएवी पीजी कालेज (DAV PG College) ने स्नातक में प्रवेश के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। बीए प्रथम सेमेस्टर में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रवेश मिलेगा, वहीं बीएससी (पीसीएम) ग्रुप में 81 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रवेश मिलेगा।

कालेज के प्राचार्य डा. केआर जैन ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया आफलाइन होगी। पहली मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को कालेज में आकर प्रवेश लेना होगा और आवश्यक दस्तावेजों को साथ लेकर आना होगा। प्रथम मेरिट लिस्ट के प्रवेश 18 अगस्त दो बजे तक होंगे। 19 अगस्त को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी।

छात्र-छात्रा को स्वयं दाखिला कमेटी के समक्ष उपस्थित होना होगा। मेरिट लिस्ट की प्रिंट प्रति, 12वीं की मार्कसीट की छाया प्रति, ट्रांसफर सार्टिफिकेट, चरित्र प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, एंटी रैगिंग शपथ पत्र।

यह हैं कालेज में दाखिला केंद्र
बीए प्रथम वर्ष : केंद्रीय पुस्तकालय
बीकाम प्रथम सेमेस्टर : वाणिज्य विभाग
बीएससी (पीसीएम) : भौतिक विज्ञान विभाग
बीएससी (सीबीजेड) : रसायन विज्ञान विभाग
बीएससी (पीएमएस) : सांख्यिकी विभाग
यह है कक्षावार मेरिट (प्रतिशत में)
बीए प्रथम सेमेस्टर
सामान्य, 75.20
ओबीसी, 67.60
एससी, 63.20
एसटी, 70.20
बाहरी स्टेट, 75.40
बीकाम प्रथम सेमेस्टर
सामान्य, 73.00
ओबीसी, 58.80
एससी, 54.40
एसटी,58.58
बाहरी स्टेट, 73.00
बीएससी (पीसीएम) ग्रुप
सामान्य, 81.60
ओबीसी,76.20
एससी, 65.40
एसटी, 74.00
बाहरी स्टेट, 81.60
बीएससी (सीबीजेड) ग्रुप
सामान्य, 79.80
ओबीसी,74.20
एससी, 67.20
एसटी, 71.40
बाहरी स्टेट, 80.40
बीएससी (पीएमएस) ग्रुप
सामान्य, 72.00
ओबीसी, 48.00
एससी, 49.40
एसटी,58.40
बाहरी स्टेट, 73.20

दून के तीन बड़े सहायता प्राप्त अशासकीय कालेज डीबीएस, एसजीआरआर और एमकेपी पीजी कालेज में स्नातक में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राएं 20 अगस्त तक पंजीकरण कर सकते हैं।

तीनों कालेज पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद पहली मेरिट जारी करेंगे। डीबीएस पीजी कालेज में बीएससी व बीए प्रथम वर्ष में 860 सीट हैं। एसजीआरआर पीजी कालेज में 930 और एमकेपी पीजी कालेज में बीए, बीएससी व बीकाम में 1320 सीट हैं।

एसजीआरआर पीजी कालेज के प्राचार्य प्रो. वीए बौड़ाई ने बताया कि कालेज में दाखिला मेरिट लिस्ट से होगा। प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र-छात्राएं 20 अगस्त तक कालेज की वेबसाइट पर पंजीकरण करें। इस तिथि के बाद सीयूईटी उत्तीर्ण होने पर भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *