जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने रवाना किया

रुद्रप्रयाग:जनपद में इलैक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन एवं वीवीपेट के संबंध में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दोनों विधान सभाओं के लिए जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने रवाना किया।
जनपद के मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों के संबंध में जागरूक करने के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने वृहस्पतिवार को जिला कार्यालय परिसर रुद्रप्रयाग से मोबाइल वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर दोनों विधान सभा क्षेत्रों के लिए किया रवाना।
आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के निर्वाचन में सबकी भागीदारी सुनिश्चित किए जाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ईवीएम-वीवीपैट के उपयोग के संबंध में जन जागरूकता, डिजिटल आउटरीच और भौतिक आउटरीच को बढ़ावा देने के लिए जनपद की 02 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रांतर्गत मोबाइल प्रदर्शन वेनों के माध्यम से विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रांतर्गत तहसील मुख्यालयों सहित प्रत्येक बूथों मंे मास्टर ट्रेनरों की टीमों द्वारा ईवीएम-वीवीपैट प्रदर्शन का कार्य किया जायेगा।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद के मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपेट मशीनों के संबंध में जागरूक करने के लिए जनपद की दोनों विधान सभा हेतु जागरूकता वाहनों को रवाना किया गया है जो जनपद की विभिन्न पोलिंग बूथों पर जाकर लोगों को जागरूक करेंगे।
उन्होंने आम जनमानस से अपेक्षा की है कि मतदान की प्रक्रिया, ईवीएम और निर्वाचन संबंधी जानकारियों को हासिल करें तथा 01 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु पूर्ण कर रहे युवाओं से फॉर्म-6 भरकर वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने, फॉर्म-7 में नामावली से किसी नाम को हटाने तथा वर्तमान नामावली में किसी प्रकार के संशोधन, एक ही निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत एक बूथ से दूसरे बूथ में या एक विधानसभा से किसी दूसरी विधानसभा में निवास परिवर्तन, फोटो पहचान पत्र बदलना आदि हेतु फार्म-8 में आवेदन कर सकते हैं।
इस अवसर पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी धीरज कुमार, तहसीलदार रुद्रप्रयाग राम किशोर ध्यानी, बीके यादव सहित मास्टर ट्रेनर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *