दून अस्पताल: शुरू हुई सभी ओपीडी, हर दिन देखे जाएंगे 25-25 मरीज

देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में आज से सभी विभागों की ओपीडी शुरू हो जाएगी। प्रत्येक ओपीडी में हर दिन 25-25 ही मरीज देखे जाएंगे। बता दें कि स्त्री और प्रसूति रोग की ओपीडी भी अब नयी बिल्डिंग में प्रथम तल पर होगी। पहले यह ओपीडी पुरानी बिल्डिंग में संचालित की जा रही थी।

शहर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय को मार्च में कोविड-हॉस्पिटल में तब्दील कर दिया गया था। तब से यहां सिर्फ कोरोना संक्रमितों का ही उपचार किया जा रहा था। कोरोना के एक्टिव केस कम होने पर दो नवंबर से यहां काॢडयोलाजी, त्वचा, मानसिक रोग, कैंसर (रेडियोथेरेपी) और बाल रोग की ओपीडी शुरू की गई थी। साथ ही पोस्ट कोविड ओपीडी भी संचालित की जा रही थी। अब संपूर्ण ओपीडी खोल दी गई है।

प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि सभी विभागों की ओपीडी सोमवार से शनिवार संचालित होगी, जबकि काॢडयोलाजी की ओपीडी सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुलेगी। स्त्री एवं प्रसूति रोग की ओपीडी भी अब नयी बिल्डिंग में प्रथम तल पर होगी। पहले यह ओपीडी पुरानी बिल्डिंग में संचालित की जा रही थी। ओपीडी बिल्डिंग में ही एक्सरे, ईसीजी और पैथोलाजी की सुविधा मरीजों को दी जाएगी। सामान्य मरीजों को एमआरआइ, सीटी स्कैन व अल्ट्रासाउंड की सुविधा अभी नहीं मिल पाएगी।

प्राचार्य ने बताया कि मरीजों के लिए ऑनलाइन और फोन पर भी अपाइंटमेंट की व्यवस्था की गई है, जिससे पंजीकरण के लिए बिना वजह भीड़ न लगे। ऑनलाइन और फोन पर भी अपाइंटमेंट में किसी तरह की असुविधा होने पर व्यक्ति अस्पताल आकर भी पंजीकरण करा सकता है।

ऐसे लें अपाइंटमेंट

डायल करें ये नंबर :9412081712

यहां करें लॉगइन

https://ors.gov.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *