भूकंप से दहला पाकिस्तान,नई, ढह गईं इमारतें, 20 की मौत,200 से अधिक घायल

पाकिस्तान: पाकिस्तान में गुरुवार की सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसमें कम से कम 20 लोगों के मरने की खबर है। बता दें कि भूकंप के यह झटके पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के हरनई में आए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6 दर्ज की गई, जिसकी वजह से कई मकानों को नुकसान पहुंचा है। इसमें 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, यह भूकंप सुबह लगभग 3:30 बजे आया, उस वक्त लोग अपने घरों में सो रहे थे।

इसको लेकर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के महानिदेशक नसीर नासिर ने रॉयटर्स से कहा कि, “आज सुबह दक्षिणी पाकिस्तान में आए भूकंप में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक घायल हो गए।”

पाकिस्तान के हरनई इलाके में आए भूकंप के तगड़े झटकों में मरने वालों की संख्या फिलहाल अभी 20 बताई जा रही है, लेकिन आगे और बढ़ सकती है। इसमें कई मकानों को क्षति पहुंची है। बता दें कि हरनई पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आता है। भूकंप की तीव्रता काफी तेज थी और आसपास के कई जिलों में नुकसान हुआ है। वहीं इसका असर पड़ोसी देश अफगानिस्तान समेत उज्बेकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान में भी देखने को मिला।

पाकिस्तान सरकार में मंत्री मीर जिया उल्लाह ने कहा कि बचाव-अभियान जारी है, मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। घायलों को बलूचिस्तान प्रांत के हरनई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है।

अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके: पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान की राजधानी काबुल उत्तर-पूर्व में भी गुरुवार की सुबह लगभग 6:40 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.2 रही।

बता दें कि इससे पहले अक्टूबर 2015 में, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में 7.5-तीव्रता वाले भूकंप ने ऊबड़-खाबड़ इलाकों में लगभग 400 लोगों की जान ले ली थी। पाकिस्तान में 8 अक्टूबर, 2005 को 7.6-तीव्रता का भूकंप भी आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *