पलटन बाजार में अतिक्रमण हटाया, व्यापारियों ने किया हंगामा

देहरादून। शहर के मुख्य बाजारों में पसरे अतिक्रमण को लेकर नगर निगम फिर हरकत में आ गया है। गत रोज मोती बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के बाद नगर निगम व पुलिस टीम ने बुधवार को पलटन बाजार, धामावाला व राजा रोड पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान व्यापारियों ने काफी विरोध किया और पलटन बाजार में टीम के सामने सड़क पर भी बैठ गए। पीएसी बुला सड़क पर बैठे व्यापारियों को हटाया गया। इसके बाद पीएसी के साथ टीम ने बाजारों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।

महापौर सुनील उनियाल गामा ने पिछले दिनों स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे निर्माण कार्यो का पलटन बाजार और धामावाला में निरीक्षण किया था तो इस दौरान अतिक्रमण पर भी उनकी नजर पड़ी थी।

व्यापारियों को भी आभास हो गया था कि निगम की टीम जल्द अतिक्रमण पर कार्रवाई करने बाजार में धमक सकती है। निगम टीम ने कार्रवाई की शुरुआत मंगलवार को मोती बाजार से की थी। यहां भी व्यापारियों ने विरोध किया था, लेकिन निगम टीम ने सड़क व फुटपॉथ खाली करा दिए थे। अब बुधवार को निगम टीम ने घंटाघर से पलटन बाजार में कार्रवाई शुरू की। निगम के भूमि कर अधीक्षक विनय प्रताप चौहान, इंस्पेक्टर कोतवाली एसएस नेगी के निर्देशन में निगम व पुलिस टीम ने पलटन बाजार, धामावाला, तहसील बाजार, राजा रोड, पीपल मंडी व हनुमान चौक पर अतिक्रमण पर कार्रवाई की।

अभियान चला तो सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले फड़-ठेली वालों में अफरातफरी मच गई और अपना सामान समेटकर चलते बने। टीम ने सड़क और फुटपॉथ पर रखा सामान जब्त कर लिया। पलटन बाजार में विरोध करते हुए व्यापारी ट्रक के सामने ही सड़क पर बैठ गए और जब्त सामान छुड़ाने की कोशिश की। उनका कहना था कि नगर निगम उनका उत्पीड़न कर रहा। स्मार्ट सिटी के कार्य के चलते बाजार में काम पहले ही ठप पड़ा है, लेकिन नगर निगम परवाह नहीं कर रहा। करीब आधे घंटे तक व्यापारियों ने हंगामा किया। टीम ने इसकी परवाह किए बिना अपनी कार्रवाई जारी रखी। निगम के कर अधीक्षक विनय प्रताप सिंह ने बताया कि कार्रवाई में तीन ट्रक माल जब्त किया गया।

शहर के बाजारों में अतिक्रमण हटने का नाम नहीं ले रहा। बुधवार दोपहर बाजारों में कार्रवाई को अंजाम तो दिया गया लेकिन दुकानदार सुधरने को तैयार नहीं हैं। टीम के जाने के चंद देर बाद ही बाजार की सड़कों पर दोबारा व्यापारियों ने कब्जा कर सामान सजा दिया। यह अकेले तहसील के बाजार का नजारा ही नहीं, धामावाला और पलटन बाजार के फुटपॉथ और सड़क का भी यही नजारा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *