त्योहारी सीजन: सिलेंडर=900, सरसों तेल=200, टमाटर=60!

उदय दिनमान डेस्कः त्योहारी सीजन से पहले पेट्रोलियम पदार्थों (Petrol Diesel) के साथ-साथ कई चीजें महंगी हो गई है। पेट्रोल (petrol) और डीजल (diesel) की कीमत रोज नए रेकॉर्ड बना रही है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत भी 1,000 रुपये के करीब पहुंच गई है।

इस बीच सब्जियों और दाल की कीमत में भी तेजी आई है। सरसों के तेल की कीमत 200 रुपये किलो तक पहुंच चुकी है। टमाटर 60 रुपये किलो पहुंच गया है और चीनी के कीमत में भी तेजी आ रही है। जानिए क्या-क्या हुआ महंगा..

पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस के सिलेंडर (LPG cylinder) में 15 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है जो आज यानी 6 अक्टूबर से प्रभावी हो गई है। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली और मुंबई में नॉन-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 899.50 रुपये हो गई है।

5 किलो के सिलेंडर की कीमत 502 रुपये हो गई है। पटना में अब एलपीजी सिलेंडर के लिए 998 रुपये चुकाने होंगे। इससे पहले 1 अक्टूबर को केवल 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडरों के दाम बढ़ाए गए थे। एक साल में दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 305.50 रुपये बढ़ चुकी है, जबकि अब सब्सिडी भी नहीं आ रही है।

दुनिया के कई देशों में ऊर्जा संकट बढ़ने से अंतरराष्ट्रीय बाजार पर कच्चे तेल की कीमतों में उबाल जारी है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी। दिल्ली के बाजार में बुधवार को इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल प्रति लीटर 102.94 रुपये पर चला गया जबकि डीजल 91.72 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है।

भोपाल में डीजल 100.42 रुपये और पेट्रोल 111.45 रुपये प्रति लीटर चला गया है। पिछले 8 दिनों के बाद पेट्रोल की कीमत में 1.75 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है जबकि डीजल 11 दिनों में 2.80 रुपये महंगा हो गया है।

केंद्र ने पिछले सप्ताह घरेलू स्तर पर उत्पादित गैस की कीमतों में 62 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी की घोषणा की थी। उसके बाद महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने सीएनजी और पाइप वाली रसोई गैस (पीएनजी) की खुदरा कीमत में तत्काल प्रभाव से 2-2 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि की है। दिल्ली में सीएनजी (CNG) की कीमत 2.28 रुपये प्रति किलो और घरों में पाइप के जरिए पहुंचने वाली वाली रसोई गैस (PNG) 2.10 रुपये मंहगी हो गई है।

दिल्ली में सीएनजी 47.48 रुपये प्रति किलो और नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 53.45 रुपये प्रति किलो हो गई है। दिल्ली में पीएनजी की कीमत 33.01 रुपये प्रति एससीएम हो गई है। वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में इसकी कीमत 32.86 रुपये प्रति एससीएम है।

त्योहारी सीजन से पहले टमाटर की कीमत में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। कुछ हफ्तों पहले टमाटर के भाव इतने अधिक गिर गए थे कि किसानों ने अपनी टमाटर की फसल को सड़क पर भी फेंकना शुरू कर दिया था। लेकिन अब अचानक फिर से टमाटर अपना रंग दिखाने लगा है। दिल्ली में टमाटर की खुदरा कीमत 60 रुपये किलो तक पहुंच गई है। इसके अलावा हरी सब्जियों की कीमतें भी आसमान छूने लगी हैं।

पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से ट्रकों से माल ढुलाई का काम महंगा हुआ है जिससे दाल, चीनी और अन्य घरेलू वस्तुएं पहले की तुलना में महंगी हुई हैं। साथ ही चीनी के भाव बढ़ने के पीछे कुछ अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियां भी जिम्मेदार बताई जा रही हैं। दरअसल, दुनिया के जिन देशों में चीनी का उत्पादन ज्यादा होता है, वहां सूखा या कोरोना महामारी (Coronavirus) ने बड़ा असर डाला है। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल लगभग 20 लाख टन चीनी से इथेनॉल बनाने की तैयारी है।

इसके लिए चीनी को मार्केट में न भेजकर डिस्टीलरी में भेजा जाएगा ताकि इथेनॉल तैयार हो सके। ऐसे में इथेनॉल बनाने में चीनी के इस्तेमाल से भाव बढ़ रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्ची चीनी की कीमत करीब 2,800 रुपये क्विंटल चल रही है जबकि महाराष्ट्र में चीनी की एक्स मिल कीमत करीब 3,400 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है।

सरसों के तेल की कीमतें आम लोगों की पहुंच से दूर होती जा रही है। थोक मंडी में सरसों का तेल 178 से 185 तो फुटकर में 190 से 200 रुपये लीटर तक बिक रहा है। खाद्य तेलों की बढ़ती हुई कीमतों लोगों के रसोई का बजट गड़बड़ा रहा है।

सरसों तेल के साथ-साथ रिफाइंड और पाम आयल की कीमतें जनवरी से लगातार बढ़ रही हैं। बीच-बीच में कीमत में कुछ गिरावट आई थी, लेकिन सरसों का तेल एक बार फिर अपने उच्चतम कीमत पर पहुंच गया है। इसने आम लोगों के रसोई का बजट बिगाड़ कर रख दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *