कंगाल पाकिस्तान से हमास को आखिरी उम्मीद

तेल अवीवः इजरायल के हमले से तबाह हो चुका हमास अब पाकिस्तान से मदद की गुहार लगा रहा है. फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के वरिष्ठ नेता इस्माइल हानियेह ने कथित तौर पर इजरायल के साथ दो महीने से चल रहे युद्ध को रोकने के लिए पाकिस्तान से मदद मांगी है.

उसने पाकिस्तान को एक “बहादुर” देश और “मुजाहिदीन (इस्लाम के लिए लड़ने वाले लोग) लैंड” भी कहा. रिपोर्टों के अनुसार, हनियेह इस्लामाबाद में आयोजित ‘अल-अक्सा मस्जिद की पवित्रता और मुस्लिम उम्माह की जिम्मेदारी’ विषय पर राष्ट्रीय संवाद को संबोधित कर रहे था, जहां उसने यह भी कहा, “अगर इजरायल को पाकिस्तान से प्रतिरोध का सामना करना पड़ा, तो क्रूरता का अपराध बंद हो सकता है.”

पाकिस्तानी न्यूज चैनल एआरवाई के मुताबिक इस्माइल हानिये ने कहा है कि अगर पाकिस्तान इजरायल को चेतावनी देगा तभी गाजा में क्रूर अपराध बंद होंगे. इस्माइल हानिये ने पाकिस्तान को बहादुर देश बताया और कहा कि पाकिस्तान से इजरायल डरता है.

इसके अलावा इजरायल पर आरोप लगाते हुए इस्माइल हानिये ने कहा कि वह ओस्लो समझौते का उल्लंघन कर रहा है. हानिये ने कहा कि इजरायल की कार्रवाई के दौरान करीब 18,000 फिलिस्तीनियों की मौत और पवित्र स्थलों के साथ की गई बेअदबी अंतरराष्ट्रीय मानदंड़ों का उल्लंघन थी. हानिये ने कहा कि दुनिया भर में मुसलमानों के सबसे बड़े दुश्मन यहूदी हैं.

फिलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इलाके में अबतक 17,177 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नागरिकों के लिए मानवीय सहायता के लिए एक बार फिर जॉर्डन किंग अबदुल्ला से बात की है.

हानिये ने कहा, फिलिस्तीनियों को पाकिस्तान से बहुत उम्मीदें हैं और वे देश की ताकत को लेकर आश्वस्त है. हानिये ने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान संभावित रूप से इजरायल को पीछे हटने के लिए मजबूर कर सकता है. हानिये ने कहा, पाकिस्तान की ताकत मौजूदा संघर्ष को रोक सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *