अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की

 रुद्रप्रयाग : विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपादित करने के लिए परियोजना निदेशक डीआरडीए विमल कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में संबंधित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए ने उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराया कि 04 मार्च, 2024 को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रधानमंत्री द्वारा जनपद की दोनों विधान सभाओं में वर्चुअल माध्यम से लाभार्थियों से संवाद एवं संबोधन किया जाएगा। विधान सभा रुद्रप्रयाग का कार्यक्रम गुलाबराय मैदान में आयोजित होगा तथा केदारनाथ विधान सभा कार्यक्रम सौड़ी अगस्त्यमुनि में आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिस स्तर से जो भी व्यवस्थाएं की जानी हैं वह व्यवस्थाएं सभी अधिकारी समय से पूर्ण कर लें। उन्होंने कार्यक्रम स्थल में टैंट, साउंड, एलईडी स्क्रीन, स्टाल बनाने आदि की व्यवस्था के लिए अधिशासी अभियंता लोनिवि को निर्देश दिए।

कार्यक्रम में आने वाले विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों एवं अन्य आगंतुकों हेतु जलपान व भोजन की व्यवस्था हेतु जिला पूर्ति अधिकारी को दायित्व दिया गया। आने वाले लाभार्थियों एवं आगंतुकों के लिए वाहन हेतु सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को तथा कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु जिला सूचना अधिकारी को निर्देश दिए गए।

कार्यक्रम स्थल में यातायात व्यवस्था हेतु पुलिस विभाग, स्वास्थ्य व्यवस्था हेतु स्वास्थ्य विभाग, साफ-सफाई व मोबाइल शौचालय हेतु नगर पालिका रुद्रप्रयाग व नगर पंचायत अगस्त्यमुनि को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए तथा कार्यक्रम स्थल में पेयजल हेतु जल संस्थान एव विद्युत व्यवस्था के लिए विद्युत विभाग को निर्देश दिए गए।      इस अवसर पर रुद्रप्रयाग विधायक प्रतिनिधि भूपेंद्र भंडारी तथा केदारनाथ विधायक प्रतिनिधि देवप्रकाश सेमवाल ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अपने-अपने सुझाव भी दिए गए।

बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार डोभाल, अधिशासी अभियंता जल संस्थान अनीश पिल्लई, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एनके ओझा, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अगस्त्यमुनि कैलाश पटवाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. आशुतोष, लोनिवि से अरविंद सतवारिया सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *