हेमकुंट साहिबः माइनस तापमान में डटे जवान

जोशीमठ:हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर विषम परिस्थितियों में भी सेना के जवान बर्फ हटाने में जुटे हैं। मौसम बदलने पर बर्फबारी होने से तापमान माइनस में पहुंच जाता है, लेकिन इसके बावजूद जवान बर्फ हटाने के काम में जुटे हुए हैं।हेमकुंड साहिब के आस्था पथ से सेना के 35 जवान और गुरुद्वारे के सेवादारों ने 23 अप्रैल से बर्फ हटाने का काम शुरू किया था। शनिवार को यहां मौसम खराब होने पर बर्फबारी शुरू हो गई थी, जिससे तापमान माइनस शून्य डिग्री पर पहुंच गया।

भारी ठंड के बावजूद भी जवानों ने बर्फ हटाने का काम जारी रखा। सेना के जवान घांघरिया में रुके हुए हैं। सभी अटलाकोटी में हिमखंड को काटकर रास्ता बनाने में लगे हैं। काफी हद तक रास्ता बना लिया गया है।हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया, आस्था पथ से बर्फ हटाने का काम जारी है। अब हेमकुंड साहिब तक बर्फ हटाने का कार्य लगभग दो किमी ही शेष बचा है। जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से पर्वतीय इलाकों में तेज गर्जन के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना जताई गई हैं।
केंद्र की ओर से देहरादून समेत उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में तेज गर्जन के साथ ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *