कांवड़ियों के लिए खाली हुआ हाईवे

मेरठ :कांवड़ यात्रा 2022 के मद्देनजर मेरठ जिला प्रशासन ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दिल्ली की ओर से आने वाले सभी बड़े वाहनों पर रोक लगा दी है। यहां से गुजरने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है। पार्थ इंडिया के मैनेजर कैलाश चंद ने बताया कि मेरठ से दिल्ली जाने वाले और दिल्ली से मेरठ आने वाले कांवड़ियों से टोल की वसूली नहीं की जाएगी।

मेरठ डीएम दीपक मीणा ने कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरें लगाने के निर्देश दिए हैं। वहीं बागपत में भी कांवड़ यात्रा पर 200 कैमरों की निगरानी रहेगी। साथ ही कांवड़ियों की स्वास्थय व्यवस्था की भी देखभाल की जाएगी।

मेरठ के मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी ने बताया कि कांवड़ियों के लिए पानी पीने के लिए हैंडपंप की मरम्मत पूरी की जा चुकी है। हैंडपंप पर अगले हैंडपंप की दूरी भी लिखी गई है। इससे कांवड़ियों को परेशानी नहीं होगी। साइन बोर्ड भी गंगनहर पटरी पर लगा दिए गए हैं, जिससे कोई रास्ता नहीं भटकेगा। वहीं, 24 घंटे तक चलने वाले कंट्रोल रूम का नंबर भी चस्पा कर दिया गया है।

परेशानी होने पर तुरंत सूचना दी जा सके। इसके अलावा विकास खंड रोहटा के अंतर्गत गंगनहर पटरी पर जटपुरा से भोला झाल तक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कांवड शिविरों में सर्फाइ कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है। मोबाईल टॉयलेट की व्यवस्था की गई है। शिविरों में डिस्पोजल वेस्ट गड्ढा तैयार किया गया है। इन सभी कार्य को ग्राम पंचायत द्वारा कराया गया है।

कांवड़ियों की संख्या बढ़ते देख एनएच-58 हाईवे पर बुधवार रात 12:00 बजे से हल्के वाहनों को सिर्फ डिवाइडर के एक तरफ ही चलने की अनुमति का फैसला लिया गया है। पुलिस का कहना है कि हाईवे पर भारी वाहनों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया है। डिवाइडर के एक तरफ कांवड़िये चलेंगे जबकि दूसरी ओर दोनों तरफ के वाहन चलेंगे।

गुरुवार सुबह से ही कांवड़ियों की संख्या हाईवे पर बढ़ गई है। इसको लेकर पुलिस ने सुरक्षा मद्देनजर कड़े इंतजाम कर दिए है। बुधवार रात 12:00 से पहले ही पुलिस ने व्यवस्था बनानी शुरू कर दी। एसपी ट्रैफिक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि भारी वाहनों को हाईवे पर आने से रोक दिया गया है। इसके लिए जगह-जगह नाकाबंदी की गई है। हाईवे पर 23 जुलाई से हल्के वाहनों का प्रवेश भी प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।

एएसपी ब्रह्मपुरी विवेक यादव के मुताबिक एनएच-58 हाईवे को 32 सेक्टर में बांटा गया है। जहां पर बाइकों पर पुलिसकर्मी 24 घंटे गश्त करेंगे। एसएसपी और एसपी सिटी रोजाना इसकी निगरानी करेंगे। सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ड्रोन से भी निगरानी होगी और 24 और 25 जुलाई के लिए तीन हेलिकॉप्टर मांगे गए हैं। इन हेलिकॉप्टरों से कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा होगी और सुरक्षा का भी जायजा लिया जाएगा।

आईजी प्रवीण कुमार और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बुधवार को कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने पल्लवपुरम फ्लाईओवर, रोहटा, हापुड़ अड्डा, शास्त्रीनगर एल ब्लॉक, घंटाघर, बेगमपुल आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वाले कांवड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हाईवे और सड़कें केसरिया रंग में रंगने लगे हैं। कांवड़ियों की सेवा में जनता ने पलक पांवड़े बिछा दिए हैं। भोजन, चाय, मेडिकल सेवा के शिविर लगातार खुलते जा रहे हैं। कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं।

अलकनंदा गंगनहर पर कांवड़ियों को सुरक्षा संबंधी व अन्य जानकारी दी जा रही है। इन सीसीटीवी कैमरों के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां कांस्टेबलों की ड्यूटी भी लगाई गई है, ये कैमरों के माध्यम से मार्ग पर नजर रखे हुए हैं।

कोरोना काल के बाद इस बार कांवड़ यात्रा शुरू हुई है। जनपद से भी हजारों की संख्या में कांवडियां हरिद्वार पवित्र गंगाजल व कांवड़ लेने गए हुए हैं। इसके अलावा कांवड़ यात्रा में हरियाणा, सोनीपत, राजस्थान, लोनी, दिल्ली सहित अन्य कई राज्यों के कांवड़ियां भी हरिद्वार से कांवड़ लेकर जनपद से गुजर रहे हैं। कांवड़ियों के आगमन से क्षेत्र शिवमय हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *