बकरी पालकों को गोट वेली प्रोजक्ट के तहत ऋण वितरित

एफपीओ के माध्यम से भेड़. बकरी शिविर आयोजित किया
कालसी। शनिवार को विकासखण्ड-कालसी के ग्राम मटियावा में एफपीओ के माध्यम से भेड़ बकरी शिविर आयोजित किया गया। गोट वेली प्रोजक्ट के अन्तर्गत 10 बकरी पालकों की बकरियों का वर्णित एफपीओ क¢ माध्यम से संगठित कर कालसी गोट वेली की स्थापना की जा रही है।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के सहयोग से 10 बकरी पालकों को गोट वेली प्रोजक्ट के तहत 300 रुपए प्रति बकरी पालक का ऋण वितरित किया गया।भेड़ बकरी पालकों की मूल्य श्रंखला को प्रोत्साहित करने के लिए पशुचिकित्सा अधिकारी, देहरादून के सहयोग से 600 रुपए प्रति परिवार बकरी पालकों को सहायता धनराशि जिला योजना से ी दी जाएगी। रीप परियोजना के जिला परियोजना प्रबन्धक कैलाश चन्द्र ने बताया कि कि य प्रदेश का प्रथम भेड़. एवं बकरी पालक एफपीओ है। इसक¢ माध्यम से भेड़. बकरी आधारित मूल्य श्रृंखला को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

ग्राम मटियावा में पशुपालन विभाग के माध्यम से व ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना (रीप) के सहयोग से य शिविर आयोजित ुआ। कालसी ेड. बकरी किसान उत्पादन संगठन स्वायत्त सहकारिता कालसी राज्य का पहला भेड़. बकरी पालक समू है। शिविर में पशुपालन विभाग ने इस योजना के अन्तर्गत चयनित बकरी पालकों द्वारा क्रय बकरियों की टैगिंग, पशु औषधि वितरण, बंध्याकरण एवं पशुचिकित्सा परामर्श आदि गतिविधियों से लाभान्वित किया गया।

कार्यक्रम क¢ दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. विद्यासागर कापड ने बकरी पालकों का मार्गदर्शन किया गया। गोट वेली प्रोजक्ट के क्रियान्वयन के लिए आगे की रणनीति की जानकारी दी गई। इस अवसर पर पशुपालन विभाग के चिकित्सक डा. वरुण अग्रवाल, डा. राजीव शर्मा, डा. नर¢न्द्र सिंह, रीप परियोजना का स्टाॅफ, ग्राममटियावा के ग्राम प्रधान मिजान दास, एफपीओ गठनकर्ता संजीव चैहान एवं समस्त बकरी पालक व ग्रामवासी उपस्थित रह¢।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *