आधी रात गूंजे मंगलगीत, छप्पन भोग के साथ महाआरती

हल्द्वानी : उल्लास व हर्ष के बीच सोमवार मध्य रात्रि में भगवान श्रीकृष्ण के आगमन की खुशियां गाई गईं। रात्रि में जैसे ही श्रीकृष्ण के जन्म की घड़ी आई पूरा माहौल नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की.. के मधुर स्वरों से गुंजायमान हो गया। महाआरती के बाद पंचामृत का प्रसाद बांटकर प्रभु के जन्म की खुशियां मनाई गईं।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को शहरभर में धूमधाम से मनी। प्राचीन श्रीराम मंदिर में श्रीकृष्ण व राधारानी की सुंदर झांकी सजी। शाम को आयोजित भजन संध्या में गायक प्रभाकर जोशी, शुभम तिलकधारी, अश्विनी श्रीवास्तव व पंडित विवेक शर्मा ने भजनों के जरिये श्रीकृष्ण व राधारानी का गुणगान किया। श्री लटूरिया बाबा आश्रम बरेली रोड व कालाढूंगी रोड स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में कोविड गाइडलाइन के तहत भक्तों को दर्शनों की अनुमति दी गई। भक्तों की सुविधा के लिए सोशल साइट्स के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया।

लटूरिया आश्रम में संरक्षक डा. एससी अग्रवाल, अध्यक्ष महावीर प्रसाद, राजेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे। श्रीराधा कृष्ण मंदिर रतन कुंज में राधा कृष्ण संगीत संस्थान के कलाकारों ने भजन संध्या की। डा. गुंजन जोशी के नेतृत्व में रासलीला, होली आकर्षण का केंद्र रहे। यहां मंदिर प्रबंधक मुरली वाले महाराज, व्यापक जोशी आदि मौजूद रहे। टैगोर पब्लिक स्कूल में चेयरमैन जगदीश चंद्र की मौजूदगी में कार्यक्रम हुए।

हल्द्वानी उपकारागार में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। श्रीकृष्ण, सुदामा, बलराम का रूप धरे कैदियों ने श्रीकृष्ण की लीलाओं का मंचन किया। यहां जेल अधीक्षक एसके सुखीजा, जेलर जयशंकर गिरि आदि मौजूद रहे।

विश्व ङ्क्षहदू परिषद कार्यकर्ताओं ने जन्माष्टमी व परिषद के स्थापना दिवस को सामूहिक रूप से मनाया। संगठन के कार्यालय में मिठाई बांटी। यहां उमाकांत, योगेंद्र राणा, गिरीश पलडिय़ा, नंदकिशोर, गुड्डू चौहान, कृष्णा जोशी मौजूद रहे।जन्माष्टमी पर बाजार में भी रौनक नजर आई। मीरा मार्ग, पटेल चौक, कारखाना बाजार आदि जगहों पर खरीदारी करने वालों की संख्या अधिक रही। भीड़ में कई लोग बिना मास्क भी नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *